बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस वक्त इंटरनेट पर सनसनी की तरह फैल चुकी हैं, वजह उनकी कोई फिल्म या कॉन्ट्रोवर्सी नहीं बल्कि उनकी जैसी टू कॉपी दिखने वाली अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) हैं. इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इन दिनों सिर्फ जूलिया माइकल्स ही छाई हुईं हैं और हर ओर इस वजह से चर्चा में हैं, क्योंकि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हमशक्ल दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, जूलिया बिल्कुल अनुष्का जैसे पोज भी दे रही है और इसके कोलाज को हर तरफ वायरल किया जा रहा है. इंटरनेट की सनसनी बन जाने के बाद खुद जूलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अनुष्का के साथ कोलाज में फोटो पोस्ट कर डाली.
शाहरुख खान की बिटिया सुहाना ने शुरू की एक्टिंग, इंटरनेट पर वायरल हुई Photo
Hi @AnushkaSharma apparently we're twins lolpic.twitter.com/eYb9xjGBb2
— Julia Michaels (@juliamichaels) February 5, 2019
OMG YES!! I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my lifehttps://t.co/SaYbclXyXt
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019
कोलाज पोस्ट करने के साथ जूलिया माइकल्स ने कैप्शन दिया, 'हे अनुष्का शर्मा, हम लोग बिल्कुल जुड़वा बच्चे जैसे हैं.' फिलहाल इस पोस्ट के बाद अनुष्का शर्मा के तरफ से कोई भी ऑफिशयल रिस्पॉन्स नहीं आया और न ही कोई जवाब दिया. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी 'हमशक्ल' अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं. उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं. जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लिखा, "ओएमजी हां! .. मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही."
फिलहाल अब फैन्स सोशल मीडिया पर दोनों को काफी वायरल कर चुके हैं. जूलिया के बारे में डिटेल्स में बात करें तो 25 साल की इस सिंगर का नाम है जुलिया माइकल (Julia Michaels). जूलिया सिर्फ गाती ही नहीं बल्कि गाने लिखती भी हैं. वह ब्रिटनी स्पेयर्स (Britney Spears) , सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez) और ग्वेन स्टेफनी (Gwen Stefani) जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
lol this memepic.twitter.com/uGeuk58FHw
— RuQia یاسمین Bukhari (@RuqiaYasmeen_10) February 5, 2019
Wow pic.twitter.com/8HnYzlQng6
— SHARNAL MAKWANA (@sharnalmakwana) February 5, 2019
UNAGI pic.twitter.com/lornzWpQ4q
— @Babru (@bhanukumar25) February 6, 2019
Ssly! pic.twitter.com/2zuY7SCpmZ
— Inigo (@_Inigo_S) February 6, 2019
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) February 5, 2019
कपिल शर्मा ने रणवीर सिंह संग किया अतरंगी डांस, फिर यूं दिखाया देसी अंदाज- देखें Video
इतना ही नहीं, जूलिया को 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' (Song of the Year) और 'बेस्ट न्यू आर्टिस्ट' (Best New Artist) कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. बता दें, अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना कर लौटीं हैं. अनुष्का और विराट ने अपने हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं