विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

MAMI में 'बेटियों' के साथ दिखे आमिर खान, कंगना रनोट और करण जौहर की Grand Entry

मुंबई में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल के दौरान 49 देशों से 51 भाषाओं की 220 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाने वाला है. इसमें भारतीय सिनेमा के अलावा ऐसे सिनेमा को भी पेश किया जाने वाला है जिसके बारे में शायद ही कभी चर्चा की जाती है.

MAMI में 'बेटियों' के साथ दिखे आमिर खान, कंगना रनोट और करण जौहर की Grand Entry
19वें मामी फिल्‍म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए.
नई दिल्‍ली: गुरुवार को मुंबई में 19वें जियो मामी फिल्‍म फेस्टिवल की शुरुआत हुई और इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सितारों का जलवा देखने को मिला. जहां आमिर खान यहां अपने आने वाली फिल्‍म की 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' की टीम के साथ पहुंचे तो वहीं 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' में एक बार फिर आमिर के साथ नजर आने वाली एक्‍ट्रेस फातिमा सना शेख भी यहां नजर आईं. बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' और 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' में आमिर खान एक बार फिर 'दंगल' की ही अपनी दोनों बेटियों का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं. मामी फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पिछले कुछ समय से एक दूसरे से 'नेपोटिज्‍म' जैसे विवादों में फंस चुके कंगना रनोट और करण जौहर भी इस फेस्टिवल का हिस्‍सा बनते नजर आए.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के रुझान मेरी फिल्में के चयन को प्रभावित नहीं करते : आमिर खान

मुंबई में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल के दौरान 49 देशों से 51 भाषाओं की 220 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाने वाला है. इसमें भारतीय सिनेमा के अलावा ऐसे सिनेमा को भी पेश किया जाने वाला है जिसके बारे में शायद ही कभी चर्चा की जाती है. इस फेस्टिवल की शुरुआत निर्देशक अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'मुक्‍केबाज' से होने वाली है. इससे पहले यह फिल्‍म टोरंटो फिल्‍म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान, रणवीर‍ सिंह ने अमिताभ बच्‍चन के लिए दिखाया अपना Fan अवतार

रेड कारपेट पर यूं तो कई सितारे सजे-धजे और पोज करते नजर आए, लेकिन रेड कारपेट पर जलवा रहा आमिर खान और उनकी ही फिल्‍मों का.
 
mami 2017

मामी के रेड कारपेट पर आमिर खान अपनी पत्‍नी किरण के साथ दिखें. फातिमा सना शेख यहां ऐसे नजर आईं.

 
mami 2017

वहीं आमिर ने अपनी फिल्‍म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' की टीम के साथ भी किया पोज.

 
mami 2017

जैसे ही शर्मिला टैगोर नजर आईं, तो आमिर उनसे कुछ ऐसे मिले.

 
mami 2017

'नेपोटिज्‍म' की बहस में एक दूसरे से उलझ चुके कंगना रनोट और करण जौहर भी यहां दिखे.

mami 2017

एक्‍ट्रेस काल्‍की कोचलिंन और हुमा कुरैशी, दोनों ही अनुराग कश्‍यप की हीरोइन रह चुकी हैं.

 
mami 2017

तनिष्‍ठा चटर्जी, राजकुमार राव, कृति कल्‍हार और ऋचा चढ्ढा.

 
mami 2017

फिल्‍ममेकर सिद्धार्थ राॅय कपूर, विशाल भारद्वाज के साथ और कबीर खान व नंदिता दास.


यह फेस्टिवल 12 अक्‍टूबर को शुरू हुआ है और 18 अक्‍टूबर को यह समाप्‍त होगा.

VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से विशेष बातचीत

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com