Jawan Will Collect 125 Crores On First Day And 400 Crores On Weekend: शाहरुख खान की जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का बज लंबे वक्त से बना हुआ है. फिल्म में शाहरुख खान का एक बार फिर से एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले जवान की ओपनिंग को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं. इस बीच जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर शाहरुख खान की रणनीति का खुलासा हो गया है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो सकते हैं. फिल्म जवान को लेकर किंग खान की रणनीति को लेकर केआरके ने खुलासा किया है.
केआरके बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों को लेकर अक्सर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की जवान को लेकर कहा, 'भारत में जवान को 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग दिलाने के लिए शाहरुख खान ने पूरी तैयारी कर ली है. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़, हफ्ते में दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.'
SRK has made all the arrangements to get opening of ₹75Cr of #Jawan in India. Worldwide ₹125Cr on day1. Weekends business ₹400Cr gross worldwide. 👏🎉👍
— KRK (@kamaalrkhan) August 29, 2023
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्म मानी जा रही है और इसमें किंग खान डबल रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. फिल्म जवान का शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं