
Jawan Box Office Collection day 14: दुनियाभर में 900 करोड़ पार और भारत में 500 करोड़ पार कर चुकी शाहरुख खान की जवान का कलेक्शन हर दिन धीमा होता जा रहा है. हालांकि फिल्म की कमाई जारी है. लेकिन जिस तरह गदर 2 41वें दिन भी लगातार कमाई कर रही है. वैसा कलेक्शन जवान कर पाएगी या नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. हालांकि वीकेंड पर कलेक्शन में फिर उछाल देखने को मिल सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं शाहरुख खान की जवान ने 14 दिनों में कितना कलेक्शन किया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 14वें दिन 10 करोड़ की कमाई जवान ने की है, जो अब तक सबसे कम कलेक्शन है रिलीज से अब तक. इसके बाद भारत में 518..28 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने दुनियाभर में 900.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद वीकली कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़ और 13वें दिन 14.4 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है. वहीं 14वें दिन की कमाई रिलीज से अब तक की जवान की सबसे कम कमाई है, जो फैंस को हैरान कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं