श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों (Sri Lanka Blasts) ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. श्रीलंका में हुए इन हमलों में मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है. श्रीलंका के इन बम धमाकों की बॉलीवुड ने भी खूल आलोचना की है. बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार-राइटर जावेद अख्तर ने भी इन हमलों की निंदा की है और ट्वीट करके इसकी कड़ी भर्त्सना की है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आईएसआईएस (ISIS) के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The way the civilised world had united against Hitler time has come to get united the same way against IS. This not just terrorism it is a war .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 23, 2019
गीतकार-राइटर जावेद अख्तर ने श्रीलंका बम धमाकों (Sri Lanka Blasts) पर ट्वीट किया हैः ' जिस तरह सभ्य समाज हिटलर के खिलाड़ एकजुट हो गया था उसी तरह आईएस (IS) के खिलाफ एकजुट होने का समय भी आ गया है. यह सिर्फ आतंकवाद नहीं है बल्कि यह एक युद्ध है.' इस तरह जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आईएस के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है. वैसे भी जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक, श्रीलंका (Sri Lanka Blasts) में होटल और चर्च को निशाना बनाने वाले नौ आत्मघाती हमलावरों में एक महिला भी थी. यह दावा श्रीलंका की रक्षामंत्री ने किया है. न्यूज एजेंसी रॉयर्टस के हवाले से मंत्री का बयान जारी हुआ है. रविवार को ईस्टर के मौके पर हुई इस धमाके में मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है. जिसमें 39 विदेशी हैं. इस घटना में पुलिस ने शक के आधार पर अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. मंत्री लक्ष्मण किरियेला ने कहा कि घटना में सौ से अधिक लोगों के गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.उधर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि भारत ने श्रीलंका के साथ खुफिया जानकारी शेयर की थी, लेकिन इस पर कार्रवाई करने को लेकर हमसें लापरवाही हुई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं