पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोविड-19 (COVID-19) जाति और धर्म नहीं देखता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं, और बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी इस पर अपना रिएक्शन दे रही हैं. मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इस बात को लेकर ट्वीट किया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी की इस बात को 'सत्य वचन' कहा है.
Satya vachan!! . I hope the whole nation will take heed of this message of the PM and follow it . pic.twitter.com/GoEconM9rz
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 20, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इस बात को लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा है, 'सत्य वचन! मुझे उम्मीद है कि पूरा देश पीएम के इस संदेश पर ध्यान देगा और इस पर अमल करेगा.' जावेद अख्तर के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 (COVID-19) जाति, धर्म, रंग, भाषा या सीमा देखकर हमला नहीं करता है. हमें एकजुटता और भाईचारे के साथ काम करना है. इसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं.' बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) का यह कमेंट उस दिन आया जब उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक अस्पताल पर मुसलमानों के इलाज पर पाबंदी लगाने के लिए FIR दर्ज की गई है. दरअसल स्थानीय अखबारों में इस अस्पताल ने एक विज्ञापन दिया था कि मुसलामानों का इलाज यहां कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही किया जाएगा. हालांकि अस्पताल ने इसके लिए माफी मांग ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं