पीएम मोदी बोले 'जाति और धर्म नहीं देखता COVID-19' तो जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, लिखा- सत्य वचन....

पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोविड-19 (COVID-19) जाति और धर्म नहीं देखता है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है.

पीएम मोदी बोले 'जाति और धर्म नहीं देखता COVID-19' तो जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, लिखा- सत्य वचन....

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ट्वीट पर जावेद अख्तर का आया रिएक्शन

खास बातें

  • जावेद अख्तर ने किया ट्वीट
  • पीएम मोदी की कही बात पर दिया रिएक्शन
  • खूब पढ़ा जा रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोविड-19 (COVID-19) जाति और धर्म नहीं देखता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं, और बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी इस पर अपना रिएक्शन दे रही हैं. मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इस बात को लेकर ट्वीट किया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी की इस बात को 'सत्य वचन' कहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इस बात को लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा है, 'सत्य वचन! मुझे उम्मीद है कि पूरा देश पीएम के इस संदेश पर ध्यान देगा और इस पर अमल करेगा.' जावेद अख्तर के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 (COVID-19) जाति, धर्म, रंग, भाषा या सीमा देखकर हमला नहीं करता है. हमें एकजुटता और भाईचारे के साथ काम करना है. इसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं.' बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) का यह कमेंट उस दिन आया जब उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक अस्पताल पर मुसलमानों के इलाज पर पाबंदी लगाने के लिए FIR दर्ज की गई है. दरअसल स्थानीय अखबारों में इस अस्पताल ने एक विज्ञापन दिया था कि मुसलामानों का इलाज यहां कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही किया जाएगा. हालांकि अस्पताल ने इसके लिए माफी मांग ली है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत