उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर पार्टी ने प्रचार के लिए कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस चुनावी समर में अपने-अपने तरीके से बातें रख रही हैं. इस बीच राजनैतिक दलों ने चुनावी नारे भी रिलीज करने शुरू कर दिए हैं ताकि इनके जरिये आम जुनता को लुभाया जा सके. बीजेपी का चुनावी नारा इन दिनों सुर्खियों में है और इसे लेकर बॉलीवुड राइटर और मशहूर शायर जावेद अख्तर ने ट्वीट भी किया है. जावेद अख्तर का यह ट्वीट बीजेपी के नारे में उर्दू के शब्दों को लेकर है.
Nice to see that the slogan of UP BJP “ soch imaandar kaaam dumdaar “ has out of four three urdu words , imaandar , kaam and Damdar .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 7, 2021
हाल ही में उत्तर प्रदेश बीजेपी ने एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उसके दिग्गज नेता तो हैं ही, इसके साथ ही उनका चुनावी नारा भी है. यह चुनावी नारा है, 'सोच ईमानदार, काम दमदार- फिर एक बार बीजेपी सरकार.' बीजेपी के इस नारे को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया और लिखा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का नारा 'सोच ईमानदार, काम दमदार' में चार शब्द हैं. इन चार शब्दों में से तीन ईमानदार, काम और दमदार उर्दू के शब्द हैं.'
बता दें कि कुछ समय पहले फैब इंडिया को 'जश्ने रिवाज़' के नाम से दिवाली के मौके पर की जाने वाली विशेष पेशकश को वापस लेना पड़ा था. इसकी वजह थी, बहुत सारे लोगों ने 'जश्ने रिवाज़' को लेकर आपत्ति जताई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं