
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का कहना है कि उनके लिए फेम से ज्यादा फिल्में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह फेम का अनुभव बचपन से करती रही हैं. यही नहीं जाह्ववी कपूर 'कलंक (Kalank)' फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बहार बेगम के कैरेक्टर को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने रविवार को हेलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 के दौरान मीडिया से कहा, "मैं फेम का अनुभव बचपन से करती रही हूं, इसलिए अब मेरे लिए लोकप्रिय होने से ज्यादा काम, अभिनय और फिल्में महत्वपूर्ण हैं."
दिल्ली की सड़कों पर सारा अली खान को बाइक पर घुमाते दिखे कार्तिक आर्यन, Video हुआ वायरल
जाह्नवी कपूर ने 'कलंक (Kalank)' को लेकर भी अपनी राय रखी क्योंकि कलंक में जो रोल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कर रही हैं वे रोल श्रीदेवी को करना था. लेकिन उनके निधन की वजह से ये रोल माधुरी दीक्षित को मिला. माधुरी दीक्षित को कलंक में बहार बेगम के रोल में देखने को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा, 'मैं दर्शक की नजर से कलंक में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि 'कलंक' का टीजर और हर कैरेक्टर बहुत खूबसूरत है. मैं इस फिल्म को देखने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' ने होली के मौके पर फैंस से की यह खास अपील...
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले साल फिल्म 'धड़क (Dhadak)' से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिलहाल भारतीय वायु सेना की महिला लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर काम कर रही हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं