विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

9 फिल्मों में एक भी नहीं ब्लॉकबस्टर, देखें जाह्नवी कपूर की 2018 से लेकर 2024 तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

6 मार्च 2025 यानी आज अपना 28वां बर्थडे मना रहीं जान्हवी कपूर के डेब्यू से अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ें यहां.

9 फिल्मों में एक भी नहीं ब्लॉकबस्टर, देखें जाह्नवी कपूर की 2018 से लेकर 2024 तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
जाह्नवी कपूर की 9 फिल्मों में से कौन-सी रही हिट और कौन-सी फ्लॉप
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की नामी सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं, धड़क फिल्म में उनकी भोली और सादगी से भरी सूरत हो या नदियों पार सजन गाने में उनका स्टनिंग लुक, जाह्नवी कपूर अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से हमेशा लोगों का दिल जीतती आई हैं. आज जाह्नवी के 28वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां दे रहे हैं, जिसके चलते हम उनके 2018 की डेब्यू फिल्म से लेकर 2024 में आई फिल्म तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको देंगे. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी आपको बताने वाले हैं. 

जाह्नवी कपूर ने अपना डेब्यू साल 2018 में शशांक खेतान की डायरेक्टेड फिल्म धड़क से किया, जिसमें न्यू कमर एक्टर इशांक खट्टर के साथ जान्हवी कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आईं, धड़क फिल्म का बजट 41 करोड़ था, जो बॉक्स ऑफिस में 74.19 करोड़ कमाई के साथ सेमी-हिट साबित हुई.

इसके बाद 2018 में ही जाह्नवी ने हार्दिक मेहता और जसपाल सिंह द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में काम किया, जो 35 करोड़ का बजट होते हुए बॉक्स ऑफिस में 30 करोड़ की कलेक्शन के साथ डिजास्टर साबित हुई. 2020-22 में जाह्नवी ओटीटी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और मिली में नजर आईं, लेकिन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन फैंस के दिलों में छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुआ. 

2024 में मिस्टर एन्ड मिसेज माही में जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ नजर आई, जहां अपनी 36.28 करोड़ कलेक्शन के साथ फिल्म बिलो एवरेज थी. इसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स की थ्रिलर ड्रामा सीरीज उलझ में काम किया जिसका प्रदर्शन भी बाकियों की तरह खास नहीं रहा. 2024 में हिंदी सिनेमा से हटकर जाह्नवी ने अपना लक तेलुगु सिनेमा में आजमाते हुए देवरा: पार्ट 1 में काम किया, लेकिन 300 करोड के बजट में फिल्म भी 292.03 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एवरेज साबित हुई थी.  

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसके अलावा जाह्नवी कपूर देवरा: पार्ट 2, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ प्रेम सुंदरी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और RC16 फिल्मों में काम करती नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com