
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जैकी श्रॉफ ने युवा जोड़ों को चेताया
बच्चे प्लान करने से पहले करवाएं ब्लड टेस्ट
थैलेसीमिया इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं जैकी
पापा जैकी श्रॉफ के लिए बोले टाइगर, 'सिर्फ एक हीरो हो सकता है और वो...'
उन्होंने कहा, यह जीवन के लिए जरूरी है. वरना 15 दिनों में रक्त चढ़ाना दर्दनाक होता है. हमें अपने बच्चे को इस दुनिया में थैलेसीमिया मुक्त लाने का प्रयास करना चाहिए." जैकी अपने निजी जीवन में खुद इस विकार का अनुभव कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, "मेरी बेटी कृष्णा इस बीमारी से पीड़ित हो सकती थी, अगर मेरी सास ने जागरूकता न दिखाई होती. जब मेरी पत्नी गर्भवती थी तो उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी से जांच कराने को कहा और हमें पता चला कि हम दोनों को थैलेसीमिया है, लेकिन उसका स्तर अधिक नहीं था. लेकिन इससे हमारी बेटी पर अधिक असर हो सकता था, इसलिए मेरी पत्नी ने इंजेक्शन और दवाई लेनी शुरू कर दी."
VIDEO: जैकी श्रॉफ़ के साथ ख़ास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं