विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

'क्‍वीन' की एक्‍ट्रेस ने ऋतिक रोशन को बता दिया डांस का देवता...

तमन्ना ने बयान में कहा है, 'ऋतिक हमेशा मेरे प्रेरणा रहे हैं और मैं उन्हीं के कारण मनोरंजन-जगत में आई हूं. मैं शौकिया डासंर हूं और ऋतिक डांस के देवता हैं.'

'क्‍वीन' की एक्‍ट्रेस ने ऋतिक रोशन को बता दिया डांस का देवता...
नई दिल्‍ली: कंगना रनोट और ऋतिक रोशन के बीच की कड़वाहट और रिश्‍तों की उलझी गुत्‍थी तो सब के सामने आ ही गई है लेकिन अब तेलगु की 'क्‍वीन' ने ऋतिक की जमकर तारीफ कर दी है. 'क्वीन' के तेलुगू वर्जन में कंगना रनोट के किरदार में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस तमन्ना भाटिया का मानना है कि ऋतिक डांस के देवता हैं और उनके जैसा डांस का टैलेंट किसी के पास नहीं है. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि फराह खान के 'लिप सिंक बैटल' में क्रिकेटर इरफान पठान के साथ अपनी उपस्थिति के लिए यशराज स्टूडियो में अभ्यास के दौरान तमन्ना ऋतिक से टकराईं.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ की अवंतिका की तमन्ना हुई पूरी, अब बनेंगी 'क्वीन'

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार अपना अनुभव साझा करते हुए 'बाहुबली' की अवंतिका यानी तमन्ना ने बयान में कहा है, 'ऋतिक हमेशा मेरे प्रेरणा रहे हैं और मैं उन्हीं के कारण मनोरंजन-जगत में आई हूं. मैं शौकिया डासंर हूं और ऋतिक डांस के देवता हैं. मेरे पसंदीदा एक्‍टर ऋतिक रोशन हैं. अगर मौका मिले तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी." ऋतिक की इतनी तारीफ के साथ ही तमन्ना ने उनके साथ अपनी एक फोटो भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

यह भी पढ़ें: लंदन में शुरू हुई तमन्ना भाटिया की अगली फिल्म की शूटिंग, कुणाल कोहली करेंगे डायरेक्ट
 

इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'ऋतिक को मैंने अपने करियर की शुरुआत से देख रही हूं, और उनमें जो ईमानदारी और समर्पण है, उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.'

यह भी पढ़ें:  तमिल में दोबारा बनेगी कंगना रनौत की 'क्वीन', तमन्ना भाटिया होंगी लीड स्टार

उन्होंने कहा, 'मन में उम्मीद थी कि किसी दिन अपने पसंदीदा नायक से मुलाकात होगी. आज मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि वर्षो बाद आखिर वह दिन आ गया. ऋतिक रोशन आप इतने विनम्र हैं कि फोटो क्लिक कराते हुए मैं इतना नर्वस कभी नहीं हुई, लेकिन मैं इस अद्भुत यादगार पल के लिए आपकी आभारी हूं.'

(इनपुट आइएएनएस से भी)

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू : 'तूतक तूतक तूतिया' हंसाती है मगर उम्मीद से कम!



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: