विज्ञापन

Jaat Box Office Collection Day 9: जाट से हटाया गया विवादित सीन, केसरी चैप्टर 2 से हुई टक्कर, लेकिन जाट ने भर भर कर की कमाई!

Jaat Box Office Collection Day 9: सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म जाट हाल ही में कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है. जबकि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. लेकिन बावजूद इसके सनी देओल की फिल्म की कमाई जारी है. 

Jaat Box Office Collection Day 9: जाट से हटाया गया विवादित सीन, केसरी चैप्टर 2 से हुई टक्कर, लेकिन जाट ने भर भर कर की कमाई!
Jaat 9 Days Box Office Collection: सनी देओल की जाट ने 8 दिनों में कमाए इतने
नई दिल्ली:

Jaat Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की 18 अप्रैल को केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बीच सनी देओल अभिनीत फिल्म 'जाट' विवादों में फंसती हुई नजर आई. फिल्म के निर्माताओं ने मूवी के एक सीन को लेकर हाल ही में उठे विवाद पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिस पर ईसाई समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई थी.धार्मिक संवेदनशीलता पर चिंताओं के जवाब में, निर्माताओं ने स्पष्ट किया कि संबंधित सीन को हटा दिया गया है, जिससे सभी धर्मों और समुदायों के प्रति उनके सम्मान की पुष्टि होती है. लेकिन इन सबके बीच सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, जाट ने नौंवे दिन 4.25 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके साथ भारत में जाट की कमाई 65.90 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 82.75 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि फिल्म का बजट 80 से 100 करोड़ के बीच बताया गया है. 

इसके अलावा पहले हफ्ते की कमाई देखें तो जाट ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवे दिन 7.25 करोड़, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 4 करोड़ और आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई हासिल की, जिसके चलते पहले हफ्ते फिल्म ने 61.65 करोड़ का बिजनेस किया है. 

गौरतलब है कि एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के खिलाफ  ‘जाट' में प्रभु ईसा मसीह से जुड़े एक दृश्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. यह मामला जालंधर के सदर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया था. जालंधर के फोलरीवाल गांव के निवासी विकल्प गोल्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने फिल्म में प्रभु ईसा मसीह से जुड़े एक क्रूस पर चढ़ने वाले सीन की नकल करके ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. हालांकि अब मेकर्स ने सीन को हटाने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर माफी  मांगी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: