
Ismat Chughtai Google Doodle: इस्मत चुग़ताई की कहानियां आज भी पॉपुलर हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल ने किया महान लेखिका को याद
इस्मत चुग़ताई का 107वां जन्मदिवस आज
विवादित कहानियों के जरिए पहचानी गईं
इस्मत चुगताई: शादी से दो महीने पहले लिखी कहानी पर लगा अश्लीलता का आरोप, विवादास्पद रही अंतिम यात्रा

21 अगस्त, 1915 को बदायूं में जन्मी इस्मत चुग़ताई (Ismat Chughtai) ने अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद अलीगढ़ के गर्ल्स स्कूल में पढ़ाना शुरू किया, यहां उनकी मुलाकात शाहिद लतीफ से हुई, जो बाद में उनके शौहर बने. अलीगढ़ में रहते हुए उन्होंने अपनी सबसे विवादित शॉर्ट स्टोरी 'लिहाफ' लिखी, जो साल 1942 में प्रकाशित हुई. इसकी कहानी बेगम और उसकी मालिश करने वाली नौकरानी पर आधारित थी. कहानी एक हताश बेगम की थी जिसके नवाब के पास समय नहीं है और यह औरत अपनी महिला नौकरानी के साथ में सुख पाती है. इस्मत की इस कहानी का जमकर विवाद हुआ और लौहार कोर्ट में उनपर मुकदमा भी चलाया गया. हालांकि, दो साल तक चले केस को बाद में खारिज कर दिया गया.
Ismat Chughtai Google Doodle: कौन थी लेडी चंगेज़ खां इस्मत चुग़ताई, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
इस्मत की कहानियां, साहित्यिक पत्रिकाएं और उपन्यास में महिलाओं के दर्द की सच्ची झलक मिली. शाहिद लतीफ से शादी करने के बाद वह बॉलीवुड से जुड़ीं. साल 1948 में शाहिद की फिल्म 'जिद्दी' से इस्मत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर स्क्रीनराइटर कदम रथा. कामिनी कौशल, देव आनंद और प्राण अभिनीत 'जिद्दी' की कहानी इस्मत की इसी नाम की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित थी.
सपना चौधरी ने मुंह पर चुन्नी लपेट लगाए तूफानी ठुमके, पहले नहीं देखा होगा ऐसा धांसू डांस- Video Viral
दिलीप कुमार अभिनीत 'आरजू' के लिए इस्मत ने डायलॉग लिखे. साल 1953 में आई फिल्म 'फैराब' के जरिए वह निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं. उन्होंने अपने पति शाहिद लतीफ के साथ 'फिल्मिना' नामक प्रोडक्शन कंपनी खोली और 'सोने की चिड़िया' फिल्म का निर्माण किया. नूतन और तलत महमूद अभिनीत यह फिल्म बाल शोषण पर आधारित थी, जिसके दर्शकों से वाहवाही मिली.
इस्मत लगातार कहानी, किताब, उपन्यास लिखती रहीं साथ ही उन्होंने फिल्मों का निर्माण भी किया. साल 1976 में भारत सरकार ने उन्हें पद्माश्री से सम्मानित किया. 24 अक्टूबर, 1991 को 76 की उम्र में उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं