विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' जी5 पर इस दिन होगी रिलीज, देखें Video

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) 6 नवंबर को जी5 (Z5) पर अपने विशेष प्रीमियर के लिए तैयार है.

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' जी5 पर इस दिन होगी रिलीज, देखें Video
'खाली पीली' (Khaali Peeli)

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) 6 नवंबर को जी5 (Z5) पर अपने विशेष प्रीमियर के लिए तैयार है. 'खाली पीली' एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जो मकबूल खान द्वारा निर्देशित और अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा द्वारा निर्मित है. फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका है. वहीं, जयदीप अहलावत विलन की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में पूजा का किरदार निभा रही अनन्या पांडे ने साझा किया, "मैं बेहद उत्साहित हूं कि 'खाली पीली' जी5 पर रिलीज हो रही है और यह 190 से अधिक देशों में देखी जाएगी, जो कि बेहद रोमांचकारी है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा मुम्बईया किरदार पसंद आएगा क्योंकि यह मेरी पिछली भूमिकाओं से बहुत अलग है, यह प्रशंसकों के लिए एक दिवाली गिफ्ट है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने घरों में आराम से अपने परिवार के साथ बैठकर, आराम से इस फिल्म का आनंद लेंगे."

नोरा फतेही ने 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, फिर वायरल हुआ Video

वहीं, ब्लैकी की भूमिका निभाने वाले ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) कहते हैं, ''खाली पीली एक एंटरटेनर फिल्म है और मुझे खुशी है कि यह इस रिलीज के माध्यम से अधिक लोगों के लिए उपलब्ध होगी. यह फिल्म बनाने के लिए बेहद मजेदार थी और यह ऊर्जा स्क्रीन पर भी देखने मिलेगी."

Shilpa Shetty पूजा के लिए पहुंचीं अनिल कपूर के घर, थाली संभालते हुए फोटोग्राफर से बोलीं- रुको, पास मत...

फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) की कहानी पूजा (अनन्या पांडे - एक वेश्या की भूमिका निभाते हुए) और ब्लैकी (ईशान खट्टर - एक टैक्सी ड्राइवर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. 18 साल की होने पर, पूजा पैसे से भरा बैग चुरा कर वेश्यालय से भाग जाती है; और ब्लैकी से टकराती है जो एक बहुत ही 'चालू' बॉम्बे टैक्सी ड्राइवर है और वह उसे मोटी कीमत पर इससे आजादी दिलाने के लिए सहमत हो जाता है. इस दौरान उथल-पुथल का माहौल बन जाता है, जहां गुंडों को पूजा की और पुलिस को गुंडों की तलाश है. यह कहानी पीछा करने और भागने के बारे में है और इसके माध्यम से, मुख्य अभिनेताओं को पता चलता है कि वे बचपन के स्वीटहार्ट हैं और कैसे वे एक दूसरे को बचाने के लिए एक लंबा सफर तय करते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com