
मुंबई में हुआ 'धड़क 2' का ट्रेलर लॉन्च, जहां फिल्म के निर्माता करण जौहर के साथ फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी मौजूद थे. यह एक अच्छा मौका था करण जौहर से सवाल-जवाब का, क्योंकि करण को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे थे कि शायद उन्हें कोई बीमारी हो गई है जिसकी वजह से वे इतने दुबले हो गए हैं. जैसी कहावत है- जितने मुंह, उतनी बातें, यही सिलसिला सोशल मीडिया पर भी चल पड़ा था.
इस इवेंट के दौरान करण जौहर ने उन सभी अटकलों को साफ करते हुए कहा, "मैं कल ही पढ़ रहा था इंटरनेट पर, लोगों ने तो मुझे मरा हुआ ही घोषित कर दिया था. उन्होंने पूछा क्या हो गया है? कौन सी बीमारी लग गई है? तो मैं सबको साफ कहना चाहता हूं- मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है. मैं बहुत खुश हूं. सच कहूं तो मैं पहले से ज्यादा हल्का-फुल्का महसूस करता हूं. और ये वजन कम करने की वजह से हुआ है. मैंने अपनी ज़िन्दगी में कई अच्छी आदतें अपनाई हैं और अपनी सेहत पर ध्यान दिया है. मैंने अपनी देखभाल का तरीका बदल दिया है. मैं जिंदा हूं और जिंदा ही रहूंगा.
मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं जो ऐसी बातें फैला रहे हैं- मैं लंबे समय तक जीना चाहता हूं, खासकर अपने बच्चों के लिए. और हां…(सिद्धांत और तृप्ति की तरफ़ देखते हुए) आप सब भी मेरे बच्चे जैसे ही हैं, मेरे अपने लोग हैं. मेरे अंदर अभी कई कहानियां बाकी हैं, जिन्हें मैं आप सबके साथ बांटना चाहता हूं. मैं 53 साल का हूं और अभी भी कुंवारा हूं. शायद आपकी तारीफ सुनकर लोग कुछ सोचें मेरे बारे में भी".
इस पूरे इवेंट में करण ने अपने सिंगल स्टेटस यानी अकेलेपन के बारे में इतना कहा कि बाद में उन्होंने खुद महसूस किया कि शायद उन्होंने ज्यादा ही बोल दिया. इसलिए बाद में उन्होंने खुद पर चुटकी लेते हुए कहा, "लग रहा है जैसे ये इवेंट धड़क 2 के बारे में नहीं बल्कि मेरे अकेलेपन के बारे में है". धड़क 2, 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसका निर्माण करण जौहर के बैनर 'धर्मा प्रोडक्शंस' में हुआ है और यह फ़िल्म धड़क का आध्यात्मिक (स्पिरिचुअल) सीक्वल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं