'एवेंजर्स एंडगेम' (Evengers Endgame) का क्रेज दुनियाभर में छाया हुआ है. हॉलीवुड कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है. अब लगता है बॉलीवुड सितारों पर भी 'एवेंजर्स एंडगेम' (Evengers Endgame) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man) के जैसी टाई पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं.
When #IronMan Wears the same Tie as you!!#WhoWoreItBetter
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2019
Ps: #EndGame is out of this World ????#Givenchy Tie @RobertDowneyJr pic.twitter.com/uT50THK3sx
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तस्वीर शेयर कर लिखा: "जब आयरन मैन (Iron Man) आपके जैसी हूबहू टाई पहने. किसने अच्छे से पहनी है." अक्षय कुमार ने इस ट्वीट में यह दर्शाने की कोशिश की है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man) ने उनके जैसी टाई पहनी है. उन्होंने अपने ट्वीट में 'एवेंजर्स एंडगेम' (Evengers Endgame) की तारीफ भी की है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने किया तूफानी डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
Practicing the sound of #GoodNews arriving until then it's a wrap Due date 6th September, 2019!#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @raj_a_mehta @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/YxEfoZOx0T
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 6, 2019
'एवेंजर्स एंडगेम' (Evengers Endgame) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 98 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. भारत सहित दुनियाभर में यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म का लोगों में इतना क्रेज है कि लोगों ने पहले से ही एडवांस टिकट बुक करा ली है. इस फिल्म को वर्ड टू माउथ से भी अच्छा खासा प्रमोशन मिल रहा है. कुल मिलाकर 'एवेंजर्स एंडगेम' (Evengers Endgame) ने धमाल मचा दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं