Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के बेटी इरा खान मंगेत्तर नुपुर शिखरे 3 जनवरी यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चलते दोनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी भी हुई, जिसमें आमिर खान बेटे जुनैद के साथ, आजाद के साथ एक्स वाइफ किरण राव पहुंची, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई. वहीं अब दूल्हे राजा नुपूर शिखरे ने अपनी होने वाली दुल्हनिया इरा खान के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कुछ खूबसूरत तस्वीरें और कैप्शन शामिल हैं.
शादी से पहले कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट शेयर किया. नुपुर शिखारे ने अपनी मंगेतर के साथ 3 तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "इरा खान आपका मंगेतर होने का एक और दिन. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं." कमेंट में इरा खान ने दिल और गले लगाने वाले इमोजी शेयर की.
इसके अलावा युवराज सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस हेज़ल कीच ने कमेंट में लिखा, "आप दोनों को ढेर सारा प्यार." इरा की चचेरी बहन ज़ैन मैरी ने लिखा, "Wooooo" इतना ही नहीं दूल्हे राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इरा की एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरी दुल्हन." वहीं इरा खान ने इस स्टोरी को रीशेयर किया.
गौरतलब है कि इरा, आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं, जिन्होंने साल 2022 में नुपुर शिखारे से सगाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं