विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2021

IPL 2021: KKR की हार को लेकर शाहरुख खान ने मांगी फैंस से माफी, बोले- निराशाजनक परफॉर्मेंस...

केकेआर (KKR) की हार को लेकर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट किया है, साथ ही उन्होंने केकेआर को चाहने वालों से माफी भी मांगी है.

IPL 2021: KKR की हार को लेकर शाहरुख खान ने मांगी फैंस से माफी, बोले- निराशाजनक परफॉर्मेंस...
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने केकेआर की हार को लेकर मांगी माफी
नई दिल्‍ली:

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बीते दिन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच हुआ, जिसमें मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 10 रनों से हरा दिया. केकेआर की इस हार को लेकर बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी ट्वीट किया है, साथ ही उन्होंने केकेआर को चाहने वालों से माफी भी मांगी है. उन्होंने केकेआर की परफॉर्मेंस को निराशाजनक भी बताई है. केकेआर को लेकर शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच हुए मैच को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "निराशाजनक प्रदर्शन, मैं कोलकाता नाइटराइडर्स के सभी फैंस से माफी मांगता हूं." बता दें कि मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का यह मैच आखिरी ओवर तक गया था. केकेआर को जहां आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन वह इसे नहीं बना पाए. एक समय पर तो ऐसा लग रहा था कि मानो केकेआर मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी के पांच ओवर में मुंबई इंडियन्स से जबरदस्त वापसी की.

इससे इतर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बात करें तो किंग खान इन दिनों फिल्म 'पठान' (Pathan) की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म से जुड़ी काफी सूटिंग दुबई में हुई, जिससे जुड़ा वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अपने एक वीडियो में तो शाहरुख खान कार की छत पर चढ़कर विलेन की धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com