विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2020

IPL 2020: सुपर ओवर में RCB ने जीता MI से मैच तो सुनील शेट्टी बोले- भाई लोग ऐसे क्रिकेट मत खेलो...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore Vs Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबले ने सबको हैरान करके रख दिया. इस मैच को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ट्वीट किया है.

IPL 2020: सुपर ओवर में RCB ने जीता MI से मैच तो सुनील शेट्टी बोले- भाई लोग ऐसे क्रिकेट मत खेलो...
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने मुंबई इंडियन्स (MI) और आरसीबी के बीच हुए मैच को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore Vs Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबले ने सबको हैरान करके रख दिया. बीते दिन हुआ मैच सुपर ओवर (Super Over) तक पहुंच गया और इस सांस रोक देने वाले मुकाबले को आरसीबी ने जीत लिया. इस मैच को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में सुनील शेट्टी ने लिखा कि भाई लोग ऐसे मैच मत खेलो. आईपीएल को लेकर किया गया सुनील शेट्टी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. 

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने ट्वीट में आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "भाई लोग ऐसे क्रिकेट मत खेलो...मार दो गे..." सुनील शेट्टी के अलावा इस रोमांचक मैच को लेकर अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, "बहुत उत्साहित, एक प्रेग्नेंट महिला के लिए है ये खेल, क्या टीम है यार यह..." बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. मुंबई की टीम ने इसके जवाब में पांच विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया. 

csuctp38

आरसीबी (RCB) और एमआई (MI) के बीच हुए मुकाबले में बीते दिन मुंबई ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इशान किशन की बजाय कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिये उतारा लेकिन नवदीप सैनी ने इस ओवर में केवल सात रन दिये. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहली तीन गेंदों में केवल दो रन दिये, लेकिन डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. बुमराह ने यार्कर की तो डिविलियर्स एक रन ही ले पाये. ऐसे में विराट कोहली ने नीची रहती फुलटॉस पर विजयी चौका लगाया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com