21 फरवरी को International Mother Language Day मनाया जाता है.
नई दिल्ली:
दुनियाभर में आज (21 फरवरी) International Mother Language Day मनाया जाता है. भारत की मातृ भाषा हिंदी है, लेकिन यहां अंग्रेजी काफी हद तक बोली जाती है. असल जिदंगी के साथ फिल्मों में भी हिंग्लिश का बोलबाला है. वैसे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें हिंदी नहीं आती. बावजूद इसके वे अपने ग्लैमरस लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनने में कामयाब हुई हैं. ये एक्ट्रेस टूटी-फूटी हिंदी बोलकर फिल्मों में नजर आती हैं और दर्शकों को अपनी अदाओं का दीवाना बना लेती हैं. इनकी बोली में हिंदी से कहीं ज्यादा शब्द अंग्रेजी के होते हैं. International Mother Language Day 2018 के मौके पर एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं, लेकिन फर्राटेदार हिंदी बोलने से कोसो दूर हैं.
राज बब्बर की बेटी ने उठाया बड़ा सवाल, 'पुरुष कलाकारों की पेमेंट ज्यादा और महिलाओं की कम क्यों?'
1- कैटरीना कैफ
कैटरीना की गिनती ऐसी एक्ट्रेस में होती है जो बॉलीवुड के तीनों खान (आमिर, शाहरुख और सलमान) के साथ काम कर चुकी हैं. 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ ने मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा. लंदन में रहते हुए कैटरीना ने मॉडलिंग शुरू की थी. 14 साल की उम्र में उन्होंने गहनों की एक कंपनी के लिए मॉडलिंग की. लंदन में ही फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और बाद में अपनी फिल्म बूम (2003) के लिए साइन कर लिया. फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन वे फिल्ममेकर्स की नजरों में आ गईं. कैटरीना को हिंदी बोलते नहीं आती, बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के अलावा कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
Virat Kohli जीत के बाद हुए रोमांटिक, इन्हें बताया अपना 'One And Only'
2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली जैकलीन फर्नांडिस कोलंबो में पली-बढ़ी हैं. मॉडलिंग का उद्देश्य लेकर वह इंडिया आईं. 2009 में रिलीज फिल्म 'अलादीन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन वैसे तो अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश और अरेबिक बोल सकती हैं. लेकिन हिंदी बोलने में जैकलीन अब भी कच्ची हैं. उन्हें असली पहचान फिल्म 'मर्डर 2' से मिली. हाउसफुल (तीनों पार्ट्स), किक (2014), रॉय (2015), ए फ्लाइंग जट (2016), जुड़वां 2 (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ 'रेस-3' की शूटिंग में बिजी हैं.
प्रियंका चोपड़ा का फिर दिखेगा बिंदास अंदाज, 14 साल बाद करने जा रही हैं ये काम
पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोनी को भी हिंदी बोलने में परेशानी होती है. हालांकि, वे लगातार हिंदी सीखने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014), एक पहेली लीला (2015), कुछ कुछ लोचा है (2015), मस्तीजादे (2016), बेईमान लव (2017) में नजर आईं. भले ही सनी लियोनी को फिल्मों के मामले में कोई बड़ी सफलता न मिली हो. बावजूद इसके वे अपने आइटम नंबर्स की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस लीसा हेडन का जन्म यूं तो इंडिया में ही हुआ, लेकिन उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता. बॉलीवुड में उन्होंने 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से डेब्यू किया. रास्कल (2011), क्वीन (2014), द शौकीन्स (2014), हाउसफुल 3 (2016), ऐ दिल है मुश्किल (2016) सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं लीसा फिलहाल अपने बेटे की परवरिश में बिजी हैं. साथ ही वह टीवी शो 'इंडियाज टॉप मॉडल' को होस्ट कर रही हैं.
ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वे टूटी-फूटी हिंदी बोल पाती हैं, बावजूद इसके उनकी फैन-फॉलोइिंग में कोई कमी नहीं है. उन्होंने एक दीवाना था (2012), सिंह इज ब्लिंग (2015) के अलावा साउथ की थान्दवम (2012), येवदु (2014), थंगा मगन (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है. जल्द ही वे रजनीकांत की अगली फिल्म '2.0' में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखेंगी. 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार विलेन के तौर पर दिखेंगे.
अमेरिकन मॉडल नरगिस फखरी की हिंदी भी बहुत खराब है. वे अपने डायलॉग्स तक सही तरह से बोल नहीं पाती हैं. बावजूद इसके अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के दम पर उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाई है. उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी लेकिन इससे नरगिस को कोई फायदा नहीं हुआ था. मद्रास कैफे (2013), मैं तेरा हीरो (2014), हाउसफुल 3 (2016), अजहर (2016), बैंजो (2016) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नरगिस फिलहाल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
स्वीडिश ग्रीक मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम को हिंदी नहीं आती है. बावजूद इसके उन्होंने मिकी वायरस (2013), किस किसको प्यार करूं (2015), नाम शबाना (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के साथ वे रियलिटी शो बिग बॉस (2013), कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2015) का हिस्सा भी बन चुकी हैं.
जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रिलीज फिल्म 'लेफ्ट टर्न' के जरिए किया. उन्हें असली पहचान 2012 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से मिली. टूटी-फूटी हिंदी के साथ वे यारियां (2014), मैं तेरा हीरो (2014), कुछ कुछ लोचा है (2015), हिंदी मीडियम (2017) जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
राज बब्बर की बेटी ने उठाया बड़ा सवाल, 'पुरुष कलाकारों की पेमेंट ज्यादा और महिलाओं की कम क्यों?'
1- कैटरीना कैफ
कैटरीना की गिनती ऐसी एक्ट्रेस में होती है जो बॉलीवुड के तीनों खान (आमिर, शाहरुख और सलमान) के साथ काम कर चुकी हैं. 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ ने मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा. लंदन में रहते हुए कैटरीना ने मॉडलिंग शुरू की थी. 14 साल की उम्र में उन्होंने गहनों की एक कंपनी के लिए मॉडलिंग की. लंदन में ही फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और बाद में अपनी फिल्म बूम (2003) के लिए साइन कर लिया. फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन वे फिल्ममेकर्स की नजरों में आ गईं. कैटरीना को हिंदी बोलते नहीं आती, बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के अलावा कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
मैंने प्यार क्यूं किया (2005), हमको दीवाना कर गए (2006), नमस्ते लंदन (2007), पार्टनर (2007), वेलकम (2007), रेस (2008), राजनीति (2010), एक था टाइगर (2012), जब तक है जान (2012), धूम-3 (2013), टाइगर जिंदा है (2017) सहित कई फिल्मों में कैटरीना टूटी-फूटी हिंदी बोलती नजर आईं. इन दिनों वे आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं.
Virat Kohli जीत के बाद हुए रोमांटिक, इन्हें बताया अपना 'One And Only'
2- जैकलीन फर्नांडिस
2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली जैकलीन फर्नांडिस कोलंबो में पली-बढ़ी हैं. मॉडलिंग का उद्देश्य लेकर वह इंडिया आईं. 2009 में रिलीज फिल्म 'अलादीन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन वैसे तो अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश और अरेबिक बोल सकती हैं. लेकिन हिंदी बोलने में जैकलीन अब भी कच्ची हैं. उन्हें असली पहचान फिल्म 'मर्डर 2' से मिली. हाउसफुल (तीनों पार्ट्स), किक (2014), रॉय (2015), ए फ्लाइंग जट (2016), जुड़वां 2 (2017) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ 'रेस-3' की शूटिंग में बिजी हैं.
प्रियंका चोपड़ा का फिर दिखेगा बिंदास अंदाज, 14 साल बाद करने जा रही हैं ये काम
3- सनी लियोनी
पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोनी को भी हिंदी बोलने में परेशानी होती है. हालांकि, वे लगातार हिंदी सीखने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे जैकपॉट (2013), रागिनी एमएमएस 2 (2014), एक पहेली लीला (2015), कुछ कुछ लोचा है (2015), मस्तीजादे (2016), बेईमान लव (2017) में नजर आईं. भले ही सनी लियोनी को फिल्मों के मामले में कोई बड़ी सफलता न मिली हो. बावजूद इसके वे अपने आइटम नंबर्स की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.
4- लीसा हेडन
मॉडल और एक्ट्रेस लीसा हेडन का जन्म यूं तो इंडिया में ही हुआ, लेकिन उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता. बॉलीवुड में उन्होंने 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से डेब्यू किया. रास्कल (2011), क्वीन (2014), द शौकीन्स (2014), हाउसफुल 3 (2016), ऐ दिल है मुश्किल (2016) सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं लीसा फिलहाल अपने बेटे की परवरिश में बिजी हैं. साथ ही वह टीवी शो 'इंडियाज टॉप मॉडल' को होस्ट कर रही हैं.
5- एमी जैक्सन
ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वे टूटी-फूटी हिंदी बोल पाती हैं, बावजूद इसके उनकी फैन-फॉलोइिंग में कोई कमी नहीं है. उन्होंने एक दीवाना था (2012), सिंह इज ब्लिंग (2015) के अलावा साउथ की थान्दवम (2012), येवदु (2014), थंगा मगन (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है. जल्द ही वे रजनीकांत की अगली फिल्म '2.0' में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखेंगी. 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार विलेन के तौर पर दिखेंगे.
6- नरगिस फखरी
अमेरिकन मॉडल नरगिस फखरी की हिंदी भी बहुत खराब है. वे अपने डायलॉग्स तक सही तरह से बोल नहीं पाती हैं. बावजूद इसके अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के दम पर उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाई है. उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी लेकिन इससे नरगिस को कोई फायदा नहीं हुआ था. मद्रास कैफे (2013), मैं तेरा हीरो (2014), हाउसफुल 3 (2016), अजहर (2016), बैंजो (2016) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नरगिस फिलहाल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
7- एली अवराम
स्वीडिश ग्रीक मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम को हिंदी नहीं आती है. बावजूद इसके उन्होंने मिकी वायरस (2013), किस किसको प्यार करूं (2015), नाम शबाना (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के साथ वे रियलिटी शो बिग बॉस (2013), कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2015) का हिस्सा भी बन चुकी हैं.
8- एवलिन शर्मा
जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रिलीज फिल्म 'लेफ्ट टर्न' के जरिए किया. उन्हें असली पहचान 2012 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से मिली. टूटी-फूटी हिंदी के साथ वे यारियां (2014), मैं तेरा हीरो (2014), कुछ कुछ लोचा है (2015), हिंदी मीडियम (2017) जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं