India vs New Zealand Semi Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच का मुकाबला हो रहा है. मैच में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी से हर किसी के दिल को जीत लिया है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सभी ने शानदार बल्लेबाजी की है. क्रिकेटर के अलावा वानखेड़े स्टेडियम में फिल्मी सितारों का भी मेला लगा है. न्यूजीलैंड बनाम भारत देखने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सभी सितारे स्टेडियम में पहुंचे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए रणबीर कपूर पहुंचे. वह जल्द फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची हैं. इन दोनों के साथ एक्टर जॉन अब्राहम भी नजर आए हैं. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत तमिलनाडु से खास तौर पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने मुंबई गए हैं. इनके अलावा वेंकटेश दग्गुबती ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर स्टेडियम में होने की जानकारी दी है. वहीं अनुष्का शर्मा हर मैच में देखी जाती हैं.
Sid-Kiara watching #INDvsNZ WC Semi Final match at Wankhede#SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/Rp3Rrc9MAb
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) November 15, 2023
Video: @SidMalhotra and @advani_kiara with Ranbir Kapoor during India vs New Zealand semi final world Cup match in Mumbai today! 💙
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) November 15, 2023
Team India FTW 💪 🇮🇳#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #RanbirKapoor #INDVSNZ #IndiaVsNewZealand #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/MZMzzyijWG
The Craze!! Celebrities enjoying the semifinal between #INDvsNZ #CWC2023 #IndiaVsNewZealand#SidharthMalhotra #Kiaraadvani #JohnAbraham #RanbirKapoor #anushkasharma #Davidbeckham #daggubativenkatesh pic.twitter.com/a14eth76bK
— Amateur Cinephiles (@ama_cinephiles) November 15, 2023
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने बेहतरीन 47 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 79 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वह बॉडी में खिंचाव के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है. वहीं, न्यूजीलैंड को 9 में से 5 मैचों में जीत मिली थी. भारतीय टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड की टीम को हराने में सफलता पाई है. लेकिन नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम को कीवी टीम से लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 2019 सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. ऐसे में आज भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं