विज्ञापन
Story ProgressBack

इन 10 शोज और मूवीज का लोग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, IMDb की इस लिस्ट में नहीं कोई हिंदी फिल्म

आईएमडीबी ने दस मूवीज और शोज की लिस्ट शेयर की है. जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. क्या आप जानते हैं टॉप किस भाषा की मूवी ने किया है.

Read Time: 3 mins
इन 10 शोज और मूवीज का लोग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, IMDb की इस लिस्ट में नहीं कोई हिंदी फिल्म
इन फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
नई दिल्ली:

ओटीटी या थियेटर यानी हर दिन मनोरंजन की एक नई सौगात. फिर आप किसी भी जोनर को पसंद करने वाले क्यों न हों, आपका फेवरेट एक्शन हो या थ्रिल के तड़के का इंतजार हो. या फिर आप रोमांस पसंद करते हों या साउथ इंडियन सिनेमा के दीवाने हों. ओटीटी आपके लिए आपकी पसंद के हर फ्लेवर को लेकर आता है. आने वाले दिनों में भी दोनों ही जगहों पर कुछ शानदार शोज और मूवीज नजर आने वाली हैं. आईएमडीबी ने ऐसी ही दस मूवीज और शोज की लिस्ट शेयर की है. जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. क्या आप जानते हैं टॉप किस भाषा की मूवी ने किया है.

गुंटूर कारम

महेश बाबू की ये अपकमिंग मूवी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पर भारी पड़ गई है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने मोस्ट एंटीसिपेटेड शोज एंड मूवीज की लिस्ट में टॉप पर रखा है. जिसे 26.6फीसदी लोग देखना चाहते हैं.

फाइटर

बॉलीवुड के सबसे सिजलिंग स्टार ऋतिक रोशन और सिजलिंग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की इस मूवी को दूसरा नंबर मिला है. ये मूवी रोमांस के साथ साथ देशभक्ति के भाव भी जगाएगी.

इंडियन पुलिस फोर्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शिल्पा शेट्टी भी अब ओटीटी पर नजर आएंगी. इस वेबसीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय दुश्मन के छक्के छुड़ाएंगे.

किलर सूप

मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा मिलकर कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर का दिलचस्प मिश्रण लेकर हाजिर हो रहे हैं. ये एक रिवेंज ड्रामा वेबसीरीज है.

हनु मैन

ये एक एक्शन एडवेंचर बेस्ट फेंटेसी मूवी है जिसमें हनुमान की पावर भी नजर आएगी. फिल्म अनजानद्री नाम की जगह की कहानी है. जहां लोगों को भगवान हनुमान की शक्तियां मिलती हैं.

सिक्स नाइन फाइव

राम जन्मभूमि के संघर्षों पर बेस्ड ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा मूवी है. जिसमें टीवी के राम अरुण गोविल भी दिखाई देंगे.

मैं अटल हूं

ये एक बायोग्राफी ड्रामा मूवी है. जिसके नाम से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी नजर आएगी. पंकज त्रिपाठी उनके अजीम किरदार में नजर आएंगे.

कैप्टन मिलर

साउथ के सितारे धनुष की ये मूवी अंग्रेजी दौर की एक दास्तां पर बेस्ड है. जिसमें एक्शन भी है, एडवेंचर भी है और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी भी.

मैरी क्रिसमस

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जाहिर करता है कि फिल्म मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर होगी.

आयलान

ये एक एलियन्स की कहानी कहने वाली एक Sci-Fi मूवी है. जिसमें कुछ लोग मिलकर एलियंस को उनके ग्रह जाने में मदद करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सुबह 5.30 बजे से शुरू होगा Kalki 2898 AD का पहला शो, टिकट के बढ़ गए हैं दाम, खर्च करने होंगे इतने रुपये
इन 10 शोज और मूवीज का लोग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, IMDb की इस लिस्ट में नहीं कोई हिंदी फिल्म
जब शाहरुख खान ने सबके सामने कुछ यूं किया था प्रियंका चोपड़ा से फ्लर्ट, देख कर फैन्स नहीं कर पाए यकीन, बोले- तभी गौरी...
Next Article
जब शाहरुख खान ने सबके सामने कुछ यूं किया था प्रियंका चोपड़ा से फ्लर्ट, देख कर फैन्स नहीं कर पाए यकीन, बोले- तभी गौरी...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;