विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2023

ये हैं IMDb की 2023 में टॉप 10 हॉरर फिल्में, दशहरा हॉलीडे पर देख लेंगे तो जरुर कहेंगे-डरना जरूरी है!

IMdb Top 10 Horror Films 2023: दशहरा पर क्या देखें? हॉलीडे पर क्या देखें? अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आईएमडीबी की टॉप 10 हॉरर फिल्मों की लिस्ट जरुर देख लें.

ये हैं IMDb की 2023 में टॉप 10 हॉरर फिल्में, दशहरा हॉलीडे पर देख लेंगे तो जरुर कहेंगे-डरना जरूरी है!
IMdb Top 10 Horror Movies: आईएमडीबी की टॉप 10 हॉरर फिल्में
नई दिल्ली:

IMdb Top 10 Horror Movie 2023: क्या आपको डरावनी फिल्में पसंद हैं? हां तो दशहरा और वीकेंड हॉलीडेज की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते अगर आप ओटीटी पर कुछ ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 2023 की टॉप 10 हॉरर फिल्में, जो कि आईएडीबी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. इन ऑप्शन को देखने के बाद अगर आप यह जरुर कहेंगे कि डरना जरुरी है. IMdb के इंस्टाग्राम पोस्ट में टॉप 10 हॉरर मूवीज 2023 की लिस्ट दी गई है, जिसमें पहला नंबर टॉक टू मी है, जिसे 7.2 स्टार मिले हैं. दूसरे नंबर पर सौ एक्स है, जिसमें 7.1 स्टार मिले हैं. तीसरे नंबर पर टोटली किलर है, जिसे 6.7 स्टार मिले हैं. चौथे नंबर पर एविल डेड राइज है, जिसे 6.6 स्टार मिले हैं. पांचवे नंबर पर स्क्रीम वीआई को 6.5 स्टार मिले हैं. 

छठे नंबर पर एम3गन है, जिसे 6.4 मिले हैं. सातवें नंबर पर रेनफिल्ड है, जिसे 6.4 स्टार मिले हैं. आठवे नंबर पर नो वन विल सेव यू है, जिसे 6.3 स्टार दिया गया है. नौंवे नंबर पर नॉक एट द कैबिन है, जिसे 6.1 स्टार मिले हैं और दसवें नंबर पर द पॉप एक्सॉरसिस्ट है, जिसे 6.1 स्टार दिया गया है. इस लिस्ट को देखने के बाद फैंस ने अपनी अपनी फेवरेट फिल्मों के नाम कमेंट में शेयर किए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com