Best Horror Movies of 21st Century: हॉरर मूवी का जमाना कभी पुराना नहीं होता. समय बदलता है, कहानी कहने का तरीका बदलता है. खौफ और डर की कहानियां भी नए रंग रूप में नजर आती हैं. हॉरर जॉनर में समय के साथ जबरदस्त बदलाव आए हैं. दिलचस्प यह है कि 21वीं सदी में तो कई शानदार हॉरर फिल्में आई हैं, जिन्होंने दर्शकों के हलक ही सुखा दिए हैं. हम यहां 21वीं सदी में रिलीज हुई टॉप 10 हॉरर फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं. ये वो फिल्में हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया और अगर इन्हें एक बार देख लिया तो अपनी परछाई से भी खौफ खाने लगेंगे.
21वीं सदी का 10 बेस्ट हॉरर मूवीज | Best Horror Movies of 21st Century
1. द कॉन्ज्युरिंग
पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर बनी ये फिल्म एक फैमिली के आसपास घूमती है. जो नए घर में शिफ्ट हुए हैं. यहां उनकी एक बेटी सुपरनेचुरल पावर के वश में चली जाती है. फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी.
2. सिनिस्रटर सीरीज
सिनिस्टर (2012) फ्रेंचाइज अमेरिक सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म है. फैमिली एक डीमन, सुपर नेचुरल पावर और फैमिली के बीच की कहानी है.
3. 28 डेज लेटर
एक शख्स भूल से एक चिंपांजी को आजाद कर देता है. ये चिंप रेज नाम की बीमारी से पीड़ित था. उसके बाद फिल्म में जिंदगी और मौत की जंग छिड़ती नजर आती है. फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी.
4. इनसिडियज
2010 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी दूसरी दुनिया से जुड़ने की कहानी है. नए घर में आते ही फैमिली पर शैतानी साया मंडराता है. उसके बाद अपने बेटे को बचाने के लिए ये परिवार पूरी ताकत झोंक देता है.
5. द डेसेंट
2005 में रिलीज हुए द डेसेंट ब्रिटिश हॉरर फिल्म है. छह महिलाओं की इस कहानी में फ्लेश इटिंग एनिमल्स भी हैं. महिलाओं को उन्हीं से अपनी जान बचानी है.
6. द रिंग
एक टेप को देखने से चार टीनएजर्स की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाती है. उसके बाद इंवेस्टिगेशन शुरू होता है और कई चौंकाने वाले राज खुलते हैं. द रिंग साल 2002 में सिनेमाघरों में आई थी.
7. इट
इट 2017 में रिलीज हुई थी. एक शेप शिफ्टिंग शैतान की कहानी है. जो हर 27 साल में आता है. इस शैतान से टाउन कैसे बचता है. ये देखना खौफनाक एक्सपीरियंस है.
8. सॉ
सॉ 2004 में रिलीज हुई थी. इस कहानी में फिल्म की लीड कास्ट सेडिस्टिक सीरियल किलर के शिकंजे में फंस जाती है. जिसका नाम है जिगसॉ. क्या वो उसके चुंगल से बच पाते हैं. यही इस कहानी में दिखाया गया है.
9. डॉन ऑफ द डेड
पड़ोसी के घर पर जॉम्बी का साया मंडराता देख एक परिवार बच कर निकलने की कोशिश करता है. इसके बाद शहर के बहुत से लोग मिलकर जॉम्बीज से लड़ाई लड़ते हैं. फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी.
10. जीपर्स क्रीपर्स
2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक पुराने और वीरान चर्च के बेसमेंट का राज जानने के बाद भाई बहनों के लिए जिंदगी की जंग जीतना एक चैलेंज बन जाता है. वो कैसे अपनी जान बचाते हैं, यही है फिल्म की कहानी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं