विज्ञापन

'पिछले छह साल से एक ऑफर नहीं आया', ये है मोहब्बतें के एक्टर ने बताया अपनी जिंदगी का सच

ये है मोहब्बतें सीरियल के एक्टर ने हाल ही में भारती सिंह के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें छह साल से कोई ऑफर नहीं आया है ओर ओटीटी से क्यों हैं नाराज.

'पिछले छह साल से एक ऑफर नहीं आया', ये है मोहब्बतें के एक्टर ने बताया अपनी जिंदगी का सच
ये है मोहब्बतें के एक्टर का छलका दर्द
नई दिल्ली:

ये है मोहब्बतें और कस्तूरी जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुके टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल ने ओटीटी और अपने करयर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. करण पटेल ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने करियर और मनोरंजन उद्योग की स्थिति पर खुलकर बात की. 41 साल के करण पटेल ने खुलासा किया कि पिछले छह साल से उन्हें किसी भी टेलीविजन शो में काम करने का मौका नहीं मिला है,. इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की मौजूदा हालत पर भी कड़ा प्रहार किया और इसे ‘सॉफ्ट पोर्न' की संज्ञा दी.

भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण पटेल ने बताया कि आज के दौर में हर दिन सैकड़ों नए कलाकार इंडस्ट्री में आ रहे हैं, जो बेहद कम फीस पर काम करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'पहले टीवी पर पैसा अच्छा था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. नए एक्टर हमारी फीस का 10 फीसदी लेकर काम कर लेते हैं.निर्माता अब एक शो के बजट में दो वेब सीरीज बनाने को तरजीह देते हैं, लेकिन कहां रह गई क्वालिटी?' ओटीटी के बढ़ते प्रभाव पर बात करते हुए करण ने कहा कि उन्हें वहां भी कोई मौका नहीं मिल रहा, चाहे अच्छी भूमिका हो या बुरी. उन्होंने ओटीटी को लेकर कहा, 'आज ज्यादातर वेब सीरीज सॉफ्ट पोर्न बनकर रह गई हैं. अगर इनमें अश्लील दृश्य या रोमांस न हो, तो दर्शक इन्हें देखना पसंद नहीं करते, भले ही कहानी में इसकी जरूरत न हो.'

करण पटेल ने बॉलीवुड पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि एक फिल्म की सफलता के बाद सभी उसी राह पर चल पड़ते हैं. उन्होंने कबीर सिंह और एनिमल का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो रोमांस के लिए पहचाने जाने वाले धर्मा और वाईआरएफ जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस भी थ्रिलर की ओर रुख कर रहे हैं. करण पटेल आखिरी बार बिग बॉस 15 (2021) में बतौर मेहमान और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में बतौर कंटेस्टेट नजर आए थे. करण पटेल ने 2023 में दारन छू ने से फिल्म भी बनाई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: