
लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. वॉर 2 के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन वॉर 2 का एक सीन चर्चा का विषय बन गया है, जो साउथ की एक फिल्म का कॉपी लग रहा है. यह सीन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है.
दरअसल वॉर 2 के टीजर के आखिरी में ऋतिक रोशन अपने हाथों में कुल्हाड़ी घुमाते हुए दिखाई देते हैं. अब सोशल मीडिया पर यह सीन वायरल हो रहा है. साथ ही कई यूजर्स ने साउथ एक्टर तलपति विजय की एक फिल्म का सीन भी वायरल कर दिया है, जिसमें वो भी हाथों में कुल्हाड़ी घुमाते दिख रहे हैं. तलपति विजय के सीन को देख साफ कहा जा सकता है कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन ने उनके सीन को कॉपी किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
From the same action choreographer, Anal Arasu 🥵pic.twitter.com/Exlz4YCkab
— LetsCinema (@letscinema) May 20, 2025
आपको बता दें कि 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. जब 'वॉर 2' की घोषणा हुई, तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था, खासकर क्योंकि इस बार ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे, और उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे शानदार सितारे भी होंगे. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं