कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया पर बरस रहा है. भारत में इस खतरनाक वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, राज्य सरकार एहतियातन कई बड़े कदम उठा रही हैं. बता दें, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Covid 19) संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बताया. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने रिएक्ट किया है.
Thank you Sir for all the you are doing . We shall stand together and follow your words ???????? https://t.co/8vS0b3XiOV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 8, 2020
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "जो भी आप कर रहे हैं उनके लिए धन्यवाद सर. हम एक साथ खड़े रहेंगे और आपके शब्दों का पालन करेंगे." बता दें, अपने ट्वीट में उद्धव ठाकरे ने रिटायर हो चुके डॉक्टर्स और नर्सों से भी इस कठिन समय में मदद मांगी और साथ ही जनता को जागरूक करने की कोशिश भी की.
I am making a special appeal to retired military men who have served in the medical corps, retired nurses and ward boys, and those who have completed training as nurses and ward boys but have not been placed in hospitals.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 8, 2020
This is because, if a COVID patient goes to a normal hospital, it affect the entire facility. We are taking care to prevent person-to-person transmission.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 8, 2020
बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के ऐेसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया. कुल मामलों में से 70 विदेशी नागरिक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं