विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2023

'क्या ट्रिप था'- ऋतिक रोशन ने जमकर की शाहरुख की फिल्म 'पठान' की तारीफ, तो फैन्स ने एक्टर से पूछ लिया ये सवाल 

आम लोग तो आम लोग, सेलेब्स भी 'पठान' के मैजिक को भूला नहीं पा रहे हैं. ऋतिक रोशन ने तो फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी कर दिया.

'क्या ट्रिप था'- ऋतिक रोशन ने जमकर की शाहरुख की फिल्म 'पठान' की तारीफ, तो फैन्स ने एक्टर से पूछ लिया ये सवाल 
ऋतिक ने की 'पठान' की तारीफ
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म दुनियाभर में धमाल मचा रही है. पहले ही दिन 55 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर फिल्म ने सफलता के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. आम लोग तो आम लोग, सेलेब्स भी 'पठान' के मैजिक को भूला नहीं पा रहे हैं. कल पठान देखने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों जैसे कंगना रनौत, अनुपम खेर, पत्रलेखा, राजकुमार राव, ऋतिक रोशन, विद्युत जामवाल आदि ने फिल्म की तारीफ की. ऋतिक रोशन ने तो फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी कर दिया. क्या लिखा उन्होंने चलिए आपको बताते हैं.

ऋतिक ने की 'पठान' की तारीफ 
ऋतिक रोशन ने पठान और पूरी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्या ट्रिप था. अविश्वसनीय दृष्टि, कुछ पहले कभी न देखे जाने वाले दृश्य, टाइट स्क्रीनप्ले, अद्भुत संगीत, आश्चर्य और ट्विस्ट जो पहले कभी नहीं देखे गए. सिड तुमने इसे फिर से कर दिखाया है, आदि तुम्हारी हिम्मत मुझे हैरान कर देती है. शाहरुख, दीपिका, जॉन और पूरी टीम को बधाई. #पठान 👊". ऋतिक रोशन के इस ट्वीट को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही वे एक्टर से यह पूछते भी नजर आए कि YRF की 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा वो भी हैं, तो फिल्म में वो क्यों नहीं दिखाई दिए. 

फैन्स ने पूछा- आप क्यों नहीं थे?
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हमें लगा था कबीर भी पठान की मदद करने आएगा". तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "पठान भाई तो आ गए हमें आप कब दिखेंगे सिल्वर स्क्रीन पर". एक और यूजर लिखते हैं, "मूवी में बस आपकी कमी थी सर". इस तरह से लोग जहां पठान की तारीफ कर रहे थे, वहीं यह भी कह रहे थे कि उन्हें मूवी में ऋतिक की कमी खली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com