विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

ऋतिक रोशन ने कोरोना संकट के बीच फिर बढ़ाया मदद का हाथ, इतने लोगों के खातों में जमा किए पैसे

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच एक बार फिर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं.

ऋतिक रोशन ने कोरोना संकट के बीच फिर बढ़ाया मदद का हाथ, इतने लोगों के खातों में जमा किए पैसे
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने की लोगों की मदद
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण, दुनिया रुक सी गयी है. कई व्यवसाय सहित मनोरंजन उद्योग भी बंद की मार झेल रहा है. इस कठिन समय में, एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उन लोगों की मदद करने के लिए एक बार फिर आगे आए हैं, जिन्हें फिलहाल इसकी सख्त जरूरत है. वर्तमान में प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर रोक लगी हुई है और इससे दिहाड़ी मजदूर व डांसर्स सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर, बॉस्को (Bosco) से यह जानने पर, ऋतिक रोशन ने उन 100 बॉलीवुड डांसर्स के खातों में पैसे जमा किये हैं, जिनके साथ वे अतीत में कहीं ना कहीं काम और परफॉर्म कर चुके हैं. 


बॉलीवुड गानों के डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस कठिन समय में 100 डांसर्स की सहायता की है. उनमें से कई अपने गांव लौट चुके है, जबकि कुछ को किराए का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है और एक डांसर का परिवार कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, ऐसे में इन सभी के लिए ऋतिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है. बैकग्राउंड डांसर्स काफी खुश थे, जब उन्हें एसएमएस मिला जिसमें लिखा गया था कि ऋतिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. कोविड संकट के दौरान उनके समर्थन के लिए सभी डांसर्स उनके बेहद आभारी हैं."

वहीं, एक्टर की मदद पाने के बाद इन डांसर्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस समर्थन के लिए सुपरस्टार को धन्यवाद कहा है. जब से महामारी ने तबाही मचाना शुरू की है, ऋतिक (Hrithik Roshan) अपने समय और संसाधनों का दान कर रहे हैं. चाहे वह बीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों के लिए N95 और FFP3 मास्क दान करना हो या गैर-लाभकारी संगठन 'अक्षय पात्र' के साथ हाथ मिलाना हो, जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करना और असमर्थ लोगों के लिए 1.2 लाख भोजन की सुविधा के मुहैया करवाना हो, उन्होंने हर संभव तरीके से लगातार मदद की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com