ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व सुजैन खान के बीच सुलह को लेकर इंटरनेट पर काफी अटकलें लगाई जा रही थी. ऐसे में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी 'करीबी दोस्त' सुजैन के बारे में एक पोस्ट साझा कर के सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया. अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ऋतिक रोशन ने अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान संग रिश्ते के बारे में साफ तौर पर बताया. इस पोस्ट में ऋतिक ने लिखा है कि वह केवल उनके साथ गहरी मित्रता साझा करते हैं. सुजैन के साथ अपने रिश्ते के बारे में डिटेल में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ''मिलिए मेरी करीबी दोस्त (मेरी पूर्व पत्नी) सुजैन से, जो मेरे और हमारे बच्चों के साथ इन खूबसूरत पलों को कैद कर रही हैं. यह अपने आप में एक पल है.''
Yami Gautam Birthday: कुछ इस कदर चाय की दीवानी हैं यामी गौतम, जानें ये 5 रियल Facts
ऋतिक ने आगे लिखा, ''यह हमारे बच्चों के लिए एक कहानी की तरह है कि एक दुनिया में लाइन और विचारों से अलग होने के बावजूद है, एकजुट होना संभव है. और आप, लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अविभाजित रह सकते हैं. यह सब एकजुट, टॉलरेंट, बहादुर और प्रेमपूर्ण दुनिया के लिए है. यह सब घर से ही शुरू होता है.''
बता दें, साल 2014 में एक दूसरे से अलग हो चुके ऋतिक रोशन और सुजैन खान तभी से सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते आए हैं और समय-समय पर असंगठित जोड़ों के लिए पेरेंटिंग पर एक उदाहरण निर्धारित करते आए हैं. दोनों को अक्सर अपने बेटे रिदान और रियान के साथ डिनर, फिल्में देखने या फिर छुट्टियों के जरिये समय बिताते हुए देखा जाता है. सुपरस्टार पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटों के प्रति एक अद्वितीय पिता की भूमिका निभा कर प्रशंसकों और फॉलोअर्स का दिल जीतते आए हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अपने बेटों को जीवन जीने की सीख सिखाते हुए, ऋतिक रोशन एक आदर्श पिता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
अक्षय कुमार को भयानक लुक में दिखने के लिए लगते थे 3 घंटे, बताई पूरी दास्तां; देखें Making Video
फिल्म की बात करें तो ऋतिक फिलहाल 'सुपर 30' के साथ तैयार हैं और इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फ़िल्म में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Yami Gautam Birthday: कुछ इस कदर चाय की दीवानी हैं यामी गौतम, जानें ये 5 रियल Facts
ऋतिक ने आगे लिखा, ''यह हमारे बच्चों के लिए एक कहानी की तरह है कि एक दुनिया में लाइन और विचारों से अलग होने के बावजूद है, एकजुट होना संभव है. और आप, लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अविभाजित रह सकते हैं. यह सब एकजुट, टॉलरेंट, बहादुर और प्रेमपूर्ण दुनिया के लिए है. यह सब घर से ही शुरू होता है.''
बता दें, साल 2014 में एक दूसरे से अलग हो चुके ऋतिक रोशन और सुजैन खान तभी से सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते आए हैं और समय-समय पर असंगठित जोड़ों के लिए पेरेंटिंग पर एक उदाहरण निर्धारित करते आए हैं. दोनों को अक्सर अपने बेटे रिदान और रियान के साथ डिनर, फिल्में देखने या फिर छुट्टियों के जरिये समय बिताते हुए देखा जाता है. सुपरस्टार पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटों के प्रति एक अद्वितीय पिता की भूमिका निभा कर प्रशंसकों और फॉलोअर्स का दिल जीतते आए हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अपने बेटों को जीवन जीने की सीख सिखाते हुए, ऋतिक रोशन एक आदर्श पिता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
अक्षय कुमार को भयानक लुक में दिखने के लिए लगते थे 3 घंटे, बताई पूरी दास्तां; देखें Making Video
फिल्म की बात करें तो ऋतिक फिलहाल 'सुपर 30' के साथ तैयार हैं और इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फ़िल्म में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं