विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में कई बॉलीवुड कलाकार हुए शामिल- देखें Photo

बॉलीवुड फिल्म निर्माता ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.

फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में कई बॉलीवुड कलाकार हुए शामिल- देखें Photo
जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) पंचतत्व में विलीन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जे ओम प्रकाश का हुआ अंतिम संस्कार
कई बॉलीवुड कलाकार अंतिम संस्कार में हुए शामिल
अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता के निधन पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के परिवार के साथ बॉलीवुड में भी गम का माहौल है. जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में हुआ, जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए. इनमें अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, धर्मेंद्र, अभिषेक बच्चन और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हुए. 

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, कहा- कोई मुझे राष्ट्र विरोधी समझता है तो समझे...


फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) के निधन पर शोक जताते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हमारे प्रोड्यूसर, डायरेक्ट आज सुबह गुजर गए. एक दयालु व्यक्ति, मेरे पड़ोसी और ऋतिक रोशन के नाना, उनके लिए हमारी श्रद्धांजलि.'

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू, पोस्टर हुआ लांच

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को है अपने नए घर की तलाश, 140 करोड़ रुपए है बजट

'कश्मीरी गोरी लड़कियों से शादी' वाले बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बीजेपी एमएलए को दिया जवाब, बोलीं- डाइनोसॉर...

जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) के अंतिम संस्कार की कई फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. इन फोटो में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनके पिता राकेश रोशन जे ओम प्रकाश के पार्थिव शरीर को कंधा देते नजर आए. बता दें कि फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश ने बॉलीवुड की कई दमदार फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें 'अर्पण', 'भगवान दादा', 'अपनापन', 'आप की कसम', 'आशा', 'आस-पास', 'आपके साथ', 'अजीब दास्तां है ये', 'अग्नि और आदमी शामिल हैं.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: