विज्ञापन

Ranbir Kapoor Ramayana: क्या भगवान राम लगेंगे रणबीर कपूर? अरुण गोविल जैसा जादू दोबारा चलेगा?

रणबीर कपूर के लीड रोल वाली रामायणम् की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. इसने फैन्स को इंप्रेस किया साथ ही रणबीर के लुक पर भी चर्चा हो रही है.

Ranbir Kapoor Ramayana: क्या भगवान राम लगेंगे रणबीर कपूर? अरुण गोविल जैसा जादू दोबारा चलेगा?
रणबीर कपूर की रामायणम् की पहली झलक रिलीज
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की ‘रामायण' की एक झलक आज मुंबई में दिखाई गई. दो भागों में बनने वाली इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी और दक्षिण के केजीएफ फेम यश रावण के किरदार में दिखेंगे. जब इस फिल्म की कास्ट का ऐलान हुआ तो मेरे मन में यह संदेह जरूर आया कि रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में कैसे लगेंगे? क्या हमारे मन में जो भगवान राम की छवि बसी है, उस पर वे खरे उतर पाएंगे?

लेकिन तभी मुझे याद आया कि जब संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू' का ऐलान हुआ था, तब भी ऐसा ही संदेह मेरे मन में था. संजय दत्त की कद-काठी, उनकी चाल-ढाल, उनकी बातचीत का अंदाज – सब कुछ रणबीर से बिल्कुल अलग था. मगर फिल्म देखने के बाद रणबीर ने न सिर्फ मुझे बल्कि शायद सभी सिनेमा प्रेमियों को हैरान कर दिया. संदेह की एक वजह यह भी थी कि रणबीर हमेशा एक सौम्य, अंडरप्ले करने वाले अभिनेता रहे हैं और चेहरा-मोहरा भी उनका काफी चॉकलेटी लगता है. मगर कैमरे के सामने उन्होंने जिस तरह रूप बदला, वह देखने लायक था.

इसी तरह उन्होंने ‘एनिमल' में भी चौंकाया. क्योंकि रणबीर को एक्शन रोल में सोचना थोड़ा मुश्किल था, मगर जिस अंदाज में उन्होंने इस किरदार को निभाया, वह भी सबको हैरान कर गया. रणबीर कपूर एक कमाल के अभिनेता हैं और यह उन्होंने बार-बार साबित किया है. अब इस बात पर तो कोई संदेह नहीं किया जा सकता कि रणबीर कपूर राम की भूमिका में मात खाएंगे. हां अगर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले या डायरेक्शन में कोई कमी हुई तो बात अलग है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com