
मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह अपनी मधुर आवाज से पूरे देश को दीवाना बना रहे हैं. हाल ही में, मशहूर संगीतकार मॉन्टी शर्मा, जिन्होंने 'ब्लैक' और 'राम-लीला' में बैकग्राउंड म्यूजिक और 'सांवरिया' में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम किया है, ने अरिजीत सिंह की हर शो के लिए मिलने वाली मोटी रकम का खुलासा किया. मॉन्टी शर्मा ने 'लल्लनटॉप' को बताया, "जब अरिजीत मेरे साथ काम करते थे, तो वो 6 घंटे तक मेरे साथ बैठते थे. लेकिन आज वो एक शो के लिए 2 करोड़ रुपये लेते हैं. अगर कोई शो ऑर्गनाइज करना चाहता है, तो उसे 2 करोड़ रुपये देने पड़ते हैं. पहले लोग गाने रेडियो या टीवी पर सुनते थे, लेकिन अब यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वजह से गानों की पहुंच बढ़ गई है. इन प्लेटफॉर्म्स की वजह से कमाई भी बहुत ज्यादा हो रही है. अगर मैं एक गाना 15-20 लाख में बनाता हूं, तो उसका 90% हिस्सा ऑडियो कंपनी ले लेती है. असली मोटी कमाई वही कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: जब डिप्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे ऋषि कपूर, नहीं झेल पाए थे इस फिल्म के फ्लॉप होने का दर्द
मॉन्टी ने संगीत इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "संगीत का क्षेत्र समय के साथ बदल गया है. पहले हम 2 लाख रुपये में पूरा गाना बना लेते थे, जिसमें 40 वायलिन और कई अन्य चीजों का ऑर्केस्ट्रा शामिल होता था. बाद में, जब मेरे कुछ काम हिट हुए और मेरा नाम बन गया, तो मैंने प्रति गाना 35,000 रुपये चार्ज करना शुरू किया, बाकी खर्चों को छोड़कर."
अरिजीत सिंह के हालिया काम की बात करें, तो उन्होंने मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' के लिए 'धुन' गाना गाया है. इसके अलावा, 'मेट्रो इन डिनो' में उनके गाए गाने 'जमाना लागे', 'मौसम', और 'कायदे से' शामिल हैं. हाल ही में रिलीज हुए 'वॉर 2' के गाने 'आवां जावां' में भी उनकी आवाज है, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं