विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

आमिर खान ने 18 महीने तक कैसे छिपाया अपना रिश्ता ? किसी को कानों-कान नहीं हुई खबर

रिपोर्ट के मुताबिक अपने प्री-बर्थडे इवेंट के दौरान आमिर खान ने मजाक में कहा, "देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को...

आमिर खान ने 18 महीने तक कैसे छिपाया अपना रिश्ता ? किसी को कानों-कान नहीं हुई खबर
आमिर खान ने कैसे सीक्रेट रखा अपना रिलेशनशिप?
Social Media
नई दिल्ली:

इस हफ्ते मीडिया के साथ अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा किया. सुपरस्टार ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. भले ही वे पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हों लेकिन वे पिछले 18 महीनों से डेट कर रहे हैं. इससे हर कोई हैरान था कि उन्होंने इसे कैसे छिपाए रखा खासकर अपने परिवार से? खैर सुपरस्टार ने अब इसका जवाब दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अपने प्री-बर्थडे इवेंट के दौरान आमिर खान ने मजाक में कहा, "देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को. वह बैंगलोर में रहती है या हाल ही तक वहीं रहती थी. इसलिए मैं उससे मिलने के लिए फ्लाइट लेता था और वहां मीडिया की नजर कम होती है. इसलिए हम रडार से दूर रहे."

लेकिन उनके परिवार को कभी पता कैसे नहीं चला? इस पर लाल सिंह चड्ढा एक्टर ने कहा, "मेरे घर पर फोकस थोड़ा कम है. आप लोग मिस कर देते हो." खान ने कहा कि वह गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सिक्योर हैं. इसलिए उन्होंने हाल ही में इसे पब्लिक करने का फैसला किया. 

सुपरस्टार ने कहा, "अब हम कमिटेड हैं और हमें लगा कि हम आप लोगों को बताने के लिए एक-दूसरे को लेकर श्योर हैं और यह बेहतर है. अब मुझे चीजें छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी." आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव समेत उनका परिवार भी गौरी से मिल चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com