विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

कभी हिरोइनों की साड़ी प्रेस करता था ये बच्चा, आज 300 करोड़ का है मालिक

पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी कंधे पर आ गई. परिवार का पेट पालने के लिए पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी. हालात ये हो गए थे कि 35 रुपए की नौकरी करनी पड़ी और पैसे बचाने के लिए कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था.

कभी हिरोइनों की साड़ी प्रेस करता था ये बच्चा, आज 300 करोड़ का है मालिक
तस्वीर में दिख रहे ये डायरेक्टर हैं 300 करोड़ केे मालिक
नई दिल्ली:

Famous Film Director: बॉलीवुड सुपरस्टार्स की स्ट्रेगल की कहानी तो हम सभी ने पढ़ी है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे है जो पर्दे के पीछे से कई लोगों को स्टार्स बना चुका है. एक ऐसा फिल्म डायरेक्टर जिसकी एक-एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. जो कभी हीरोइनों की साड़ियां प्रेस किया करता था लेकिन आज 300 करोड़ रुपए का मालिक है. हम बात कर रहे हैं हुनर और जोश के मिसाल रोहित शेट्टी की, जिनका नाम उन डायरेक्टर्स में आता है, जो अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. आइए जानते हैं फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की लाइफ के बारें में...

पिता के निधन के बाद बिका घर

रोहित शेट्टी आज जहां हैं, वहां तक का सफर काफी स्ट्रगल से भरा रहा है. पिता के निधन के बाद रोहित का घर बिक गया था और मजबूरी में उन्हें अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी. छोटा-मोटा काम कर किसी तरह गुजारा करते थे. फिल्म के सेट पर कई हीरोइन की साड़ियां तक प्रेस करते थे. अपने परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल झेला है. बता दें कि रोहित के पिता एमबी शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट थे. उनके निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी रोहित पर आ गई थी. किसी तरह 10 वीं तक पढ़ाई करने के बाद रोहित ने काम करना शुरू किया और 35 रुपए की सैलरी पर कुकू के अंदर काम करना शुरू किया. पैसे बचाने के लिए रोहित शेट्टी कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलकर नटराज स्टूडियों तक पहुंचा करते थे.

साड़ियां प्रेस की, स्पॉटबॉय बने

रोहित शेट्टी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'हकीकत' की एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियां तक उन्होंने प्रेस की थी. एक्ट्रेस काजोल के स्पॉटबॉय भी बने थे. फिल्म 'सुहाग' में अक्षय कुमार के बॉडी डबल भी बने. इतना ही नहीं, घर चलाने के लिए एक बार उनकी मां ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर जाकर कुछ पैसे भी उधार लिए थे. बिग बी रोहित के पिता के अच्छे दोस्त थे.

 फिल्मी करियर

रोहित शेट्टी ने बतौर डायरेक्टर साल 2003 में फिल्म 'जमीन' से करियर की शुरुआत की. फिल् ज्यादा नहीं चली लेकिन रोहित के काम को खूब तारीफ मिली. इसके बाद जब रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' आई तो उनकी पूरी किस्मत ही पलट गई. इसके बाद उन्होंने 'गोलमाल अगेन' में तब्बू को कास्ट कर बता दिया कि उनका करियर कितनी ऊंचाईयों तक पहुंच गया है. इसके बाद 'दिलवाले' में काजोल को और 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार को कास्ट कर मोटी फीस दी. तीनों ही फिल्मों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. कभी स्ट्रगल कर पैसे कमाने वाले रोहित शेट्टी आज फिल्म इंडस्ट्री के महंगे डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर दिन दो से तीन करोड़ रुपए कमाते हें. उनकी कुल नेटवर्थ करीब 300 करोड़ की है. रोहित के पास 6 करोड़ का बंगला और कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com