
रैपर और म्यूजिक कम्पोजर यो यो हनी सिंह ने महान संगीतकार ए.आर.रहमान के सम्मान में एक टैटू बनवाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. हनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टैटू बनवाते हुए एक वीडियो शेयर किया है इसमें उन्होंने रहमान को एक "लिविंग लीजेंड" बताया है और भारतीय संगीत में उनके योगदान के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है. वीडियो में हनी सिंह, रहमान का पॉपुलर गाना "तू ही रे" गाते हुए दाहिने कंधे पर रहमान का नाम गुदवाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे प्यारे लीजेंड मिस्टर ए.आर. रहमान के लिए मेरा प्यार. मैं आपसे प्यार करता हूं सर. यह आपके लिए है. मुझे अपने संगीत से आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. आप ही की वजह से मैं आज एक संगीतकार हूं. मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा."
वीडियो शेयर करते हुए हनी ने लिखा, "मेरे प्यारे लिविंग लीजेंड @arrahman सर के लिए एक रात में मेरा तीसरा टैटू!! मैं आपसे प्यार करता हूं सर, हर चीज के लिए शुक्रिया." रैपर, रहमान के लिए अपनी तारीफ और प्यार का इजहार खुलकर करते रहे हैं और पहले भी उनके साथ काम करने के सपने की बात कर चुके हैं. हनी सिंह आगे भविष्य में रहमान के साथ एक ग्रैमी लायक ट्रैक बनाने की भी उम्मीद कर रहे हैं.
हाल ही में हनी सिंह ने अपना म्यूजिक वीडियो "तेरी यादें" रिलीज किया, जिसमें एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और इंटरनेशनल स्टार ग्रिनी शामिल हैं. यह ट्रैक उनके एल्बम "ग्लोरी" का हिस्सा है, जिसके जरिए उन्होंने एक म्यूजिक कम्पोजर के रूप में वापसी की और इसमें 10 अलग-अलग भाषाओं के गाने शामिल हैं. ए.आर. रहमान को इस ट्रिब्यूट के साथ हनी सिंह ने एक बार फिर म्यूजिक के दिग्गज के प्रति अपने दिल में छिपा सम्मान दिखाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं