विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

Hina Khan समुद्र किनारे ले रहीं थीं चैन की नींद, बॉयफ्रेंड रॉकी ने खींच ली फोटो

हिना खान ने (Hina khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मालदीव की कुछ पुरानी फोटो शेयर की हैं जिसमें वह Beach पर ही सोती हुई नजर आ रही हैं.

Hina Khan समुद्र किनारे ले रहीं थीं चैन की नींद, बॉयफ्रेंड रॉकी ने खींच ली फोटो
हिना खान (Hina Khan) की Beach Photos हुईं वायरल
नई दिल्ली:

हिना खान (Hina kha) मालदीव के अपने मिनी वेकेशन से अभी तक बहार नहीं आई हैं. वह लगातार एक-एक करके अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं. हिना कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल (Rocky Jaiswal )के साथ मालदीव छुट्टियां मानाने गई थीं. हिना को वेकेशन पर जाना बहुत पसंद और मालदीव तो उनकी पसंदीदा जगह है. जहां वह उनको समय मिलते ही अक्सर चली जाती हैं. हिना ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वह समुद्र तट के किनारे आराम करती हुई नजर आ रहीं हैं. हिना याद करते हुए कहती है कि वह समुद्र तट पर आराम कर रहीं थी और अचानक एक छोटे केकड़े ने आकर उनकी नींद उड़ा दी थी.

aaqd8hj8

हिना खान  (Hina kha) ने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह मालदीव में सोती हुई दिखाई दे रही हैं. उसी समय उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने उनकी फोटो क्लिक कर ली थी. फोटो कैप्शन देते हुए हिना ने लिखा कि, 'यह मैं हूं जो सूर्यास्त का आनंद ले रही थी और रॉकी ने फोटो क्लिक कर ली. यह  बहुत ही शांत और सुकून देने वाला है.' दूसरी फोटो कैप्शन में हिना कहती है, 'रॉकी ने उन्हें बाद में बताया कि उनके पास एक छोटा केकड़ा बहार निकल रहा था और वह उन्हें  किस तरह देख रही था.'

574qubjo

pcb5rug

हिना खान (Hina kha) टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक "ये रिश्ता क्या कहलाता है" (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में मुख्य किरदार में थीं. इसी धारावाहिक से उन्हें प्रसिद्धि हासिल हुई थी.  जिसका प्रीमियर 2009 में हुआ. हिना खान शो "कसौटी ज़िंदगी की" (Kasautii Zindagi Kay ) के सीक्वल में एक नकारात्मक किरदार कोमोलिका के रूप में भी दिखाई दे चुकी हैं. इसी के साथ हिना ने 2020 में विक्रम भट्ट की "हैकिंग" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. 2017 में, उन्होंने टीवी रियलिटी शो "फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी" और "बिग बॉस-11" (Bigg Boss-11)में भाग लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com