रानू मंडल (Ranu Mondal) का कुछ ही दिन पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में रानू मंडल स्टेज पर मौजूद नजर आ रही थीं, जहां फैंस ने उनसे उनका गाना 'तेरी मेरी कहानी...' (Teri Meri Kahani) गाने की मांग की. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि रानू मंडल गाने के लिरिक्स भूल गईं और उन्होंने स्टेज पर ही कहा, "ओह माय गॉड, आई फरगेट इट". यानी 'हे भगवान मैं इसे भूल गई.' लेकिन अब रानू मंडल के बाद खुद हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपने कॉन्सर्ट में तेरी मेरी कहानी सॉन्ग गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों ने बड़ा ही जबरदस्त रिएक्शन दिया.
बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इससे जुड़ा अपना वीडियो भी टिकटॉक पर शेयर किया है. इस वीडियो में हिमेश रेशमिया जैसे ही 'तेरी मेरी कहानी...' (Teri Meri Kahani) गाना शुरू करते हैं, फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं. इतना ही नहीं, इस गाने को सुनकर लोगों ने उनके लिए खूब चियरिंग की. खास यह है कि कॉन्सर्ट से इतर वीडियो देखकर लोग कमेंट्स में भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. टिकटॉक पर ही वीडियो को करीब 3 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो में हिमेश रेशमिया के साथ-साथ उनके फैंस की खुशी भी देखने लायक है.
सनी लियोन के लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, ब्लैक आउटफिट में यूं आईं नजर- देखें Pics
बता दें कि 'तेरी मेरी कहानी...' (Teri Meri Kahani) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की हाल ही में आई फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy And Heer) का सॉन्ग है. इस गाने को हिमेश रेशमिया के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) ने भी गाया था, जिसने हर जगह धमाल मचा कर रख दिया था. रानू मंडल ने इसके अलावा हिमेश रेशमिया के लिए और भी दो गाने गाए थे, जिसमें आदत और आशिकी में तेरी शामिल है. फिल्मों से इतर हिमेश रेशमिया ने हाल ही में बतौर जज इंडियन आइडल में भी एंट्री की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं