विज्ञापन

हिमेश रेशमिया के पिता का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांसें

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई में 87 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं.

हिमेश रेशमिया के पिता का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांसें
हिमेश रेशमिया के पिता का निधन
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के पिता दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया. विपिन 87 साल के थे. बढ़ती उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद 18 सितंबर को रात 8:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हिमेश रेशमिया के पिता के निधन की खबर परिवार की करीबी वनिता थापर ने ईटाइम्स से कनफर्म की. विपिन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "हां उन्हें सांस लेने में समस्या थी. वह कोकिलाबेन अस्पताल में थे और आज(18 सितंबर) रात 8.30 बजे उनका निधन हो गया. मैं एक फैमिली फ्रेंड हूं और परिवार जैसी ही हूं उनके लिए. मैं उन्हें तब से पापा कहती थी जब से वह टीवी सीरियल बना रहे थे. बाद में वह एक म्यूजिक डायरेक्टर बन गए और फिर हिमेश ने उनके नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया. हम दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता है. न्यूमरोलॉजिस्ट अनूप सिंह और मैं भी उनके बहुत करीब थे." विपिन का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को जुहू में होगा.

बेटे हिमेश का हमेशा दिया साथ

हिमेश के म्यूजिकल सफर में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. इसमें एक पल वह भी शामिल है जब सलमान खान ने हिमेश के टैलेंट को पहचाना. इसके चलते उन्हें प्यार किया तो डरना क्या में बड़ा ब्रेक मिला. हिमेश के पिता विपिन रेशमिया एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे और उन्होंने हिमेश को संगीत की बारीकियों को समझना सिखाया. तेरा सुरूर, द एक्सपोज और इंसाफ की जंग सभी विपिन रेशमिया ने प्रोड्यूस की थीं.

इससे पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर हिमेश ने अपना पहला भजन लॉन्च किया था. इसे हिमेश रेशमिया डिवोशनल ने प्रोड्यूस किया था. यह उनका तीसरा रिकॉर्ड लेबल है और इसका नाम गणपति गजानन है. हिमेश के पिता विपिन रेशमिया ने भक्ति ट्रैक गणपति गजानन लिखा था. इसे हिमेश ने गाया है जो पिता और बेटे के पहला कोबैल बना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com