
5 दिन में Hichki ने बटोरे 20.10 करोड़ रुपये.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिट हुई रानी मुखर्जी की 'हिचकी'
5 दिन में बटोरे 20.10 करोड़ रुपये
20 करोड़ है फिल्म का बजट
सामने रखा बर्थडे केक, लेकिन काटने को तैयार नहीं रानी मुखर्जी; Video में बताई वजह
रानी मुखर्जी के हाथ से निकली ये 5 फिल्में हो गईं सुपरहिट#Hichki is ROCK-STEADY... Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr, Sun 6.70 cr, Mon 2.40 cr, Tue 2.35 cr. Total: ₹ 20.10 cr [961 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2018
तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म के खाते में 2.35 करोड़ रुपये आए. बता दें, 'हिचकी' ने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन 5.35 करोड़, तीसरे दिन 6.70 करोड़ और चौथे दिन 2.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
देखें, 'हिचकी' का ट्रेलर...
रानी मुखर्जी के इस ब्लैक जैकेट की कीमत जानकर आपके मुंह से निकलेगा OMG!
मालूम हो कि रानी मुखर्जी ने चार साल बाद बड़े परदे पर दस्तक दी है. रानी मुखर्जी को आखिरी बार 2014 में ‘मर्दानी’ में एक दबंग पुलिस अफसर के किरदार में देखा गया था. इसके बाद वह प्रेग्नेंसी और बेटी आदिरा चोपड़ा की परवरिश में बिजी हो गई थीं. अब वे 'हिचकी (Hichki)' लेकर आई हैं. इसके जरिए रानी ने दिखा दिया है कि एक प्रेडिक्टेबल सब्जेक्ट के बावजूद वे कैरेक्टर में जान डालने की कूव्वत रखती हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग दिल को छू लेती है.
VIDEO: रानी मुखर्जी से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं