कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आकर चली जाती हैं और उनका पता ही नहीं चलता. और, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनके रिलीज होने के बाद, लोग उनकी दिनों दिन चर्चा करते हैं. फिर इंतजार होता है उनके अगले पार्ट के आने का. हम जिस फिल्म की आज बात कर रहे हैं, वो तो ऐसी फिल्म है. जिसका लोग तीसरा पार्ट रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म तो अपने आप में मजेदार है ही, खास इंतजार फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को लेकर है. जो इतने रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ कि देखने वाले कभी उस सीन को नहीं भूल सकते. और, इतने सालों बाद भी ये जानने को बेताब हैं कि तब क्या हुआ था.
Watched this phir hera pheri last night and this scene is One of the greatest cliffhanger. What's your opinion on this??
byu/TheDoodleBug_ inbollywood
कौन सी है ये फिल्म और सीन?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म है फिर हेरा फेरी. ये फिल्म हेरा फेरी मूवी का सिक्वेल थी. जो लोग इस मूवी के फैन हैं उन्हें जरूर याद होगा कि फिल्म का लास्ट सीन क्या था. इस सीन में अक्षय कुमार एक पुल की बाउंड्री से लटके हुए दिखते हैं. और पैरलली जो सीन चल रहा है. उसमें परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आते हैं. सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार को ही फोन लगाया होता है. अब अक्षय कुमार पुल और रोड के बीच अटके हैं. और नीचे बहता हुआ पानी है. वो अपने हाथ में रखा सामान बचाने की कोशिश करते हैं. वो फोन उठा पाते हैं या नहीं. अपना सामान बचा पाते हैं या नहीं. इसका खुलासा फिल्म की तीसरी किश्त में ही होगा.
तीसरे भाग की तैयारियां तेज
खबर है कि फिल्म का तीसरा भाग साल 2025 में ही रिलीज हो सकता है. इस फिल्म का पहला भाग साल 2000 में आया था. जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ तब्बू भी नजर आईं थी. इसके अलावा ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा, असरानी और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी थे. हेरा फेरी टू में लीड कास्ट के अलावा जॉनी लीवर, बिपाशा बसु और रिमी सेन भी नजर आईं. ये मूवी साल 2006 में रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं