विज्ञापन

रातों-रात स्टार बना था ये एक्टर, एक दिन में साइन कर ली थीं 107 फिल्में, धर्मेंद्र ने साथ काम करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड में कई एक्टर हैं जो रातोंरात स्टार बन गए थे. मगर उसके बाद उनकी किस्मत नहीं चमकी और उन्होंने कोई हिट नहीं दी.

रातों-रात स्टार बना था ये एक्टर, एक दिन में साइन कर ली थीं 107 फिल्में, धर्मेंद्र ने साथ काम करने से कर दिया था मना
रातोंरात स्टार बन गया था ये एक्टर, एक दिन में साइन कर ली थीं 107 फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर्स ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है. लेकिन 80 के दशक में एक ऐसे एक्टर ने डेब्यू किया जो लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया. इंडस्ट्री में आते ही उसने सनसनी मचा दी. वो एक्टर अच्छे लुक्स, फिट बॉडी और जबरदस्त एक्टिंग का कॉम्बिनेशन था. उसने सभी ए-लिस्ट एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी. इतना ही नहीं, गोविंदा और धर्मेंद्र ने भी उसके साथ काम करने से मना कर दिया था. अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं, तो वो कोई और नहीं बल्कि हेमंत बिरजे हैं.

एक साथ साइन की 107 फिल्में
एडवेंचर्स ऑफ़ टार्ज़न की सफलता के बाद हेमंत बिरजे ने 107 फिल्में साइन की. हालांकि, उनकी यह खुशी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिकी. उस दौर में उनकी जैसी पर्सनालिटी और लुक वाले एक्टर्स कम ही मिलते थे, लेकिन विडंबना यह है कि इस वजह से उन्हें कई फिल्मों में नजरअंदाज कर दिया गया.

सलमान खान लेते थे टिप्स
अपने एक इंटरव्यू में हेमंत ने बताया कि सलमान खान उनसे बॉडी बिल्डिंग के टिप्स लेने के लिए घंटों उनके साथ बैठते थे. एक और एक्टर जो हेमंत को बहुत पसंद करते थे, वो थे संजय दत्त, जो हेमंत बिरजे को एक्शन करते देखने के लिए उनके सेट पर आते थे.

धर्मेंद्र ने साथ में काम करने से कर दिया था मना
गोविंदा और धर्मेंद्र उन लोगों में से थे जो कभी भी फिल्म कौन करे कुर्बानी में बिरजे के साथ काम नहीं करना चाहते थे? एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-जब मैं पहले दिन इस फिल्म के सेट पर पहुंचा तो धर्मेंद्र जी ने मुझे देखा. मुझे देखते ही उन्होंने डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी को बुलाया और पंजाबी में कहा- ओ अर्जुन, इधर आओ. कैसा हीरो लेकर आए हो...' उनकी हाइट, पर्सनालिटी और लुक्स सब अच्छे हैं. मैं उनके साथ डायलॉग नहीं बोलूंगा. उन्होंने आगे कहा- वो बदमाश था. सेट पर भी वो अड़ियल रहता था, वो मुझे धक्का नहीं देता था. ये ऐसे ही चलता रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: