
- हेमा मालिनी का वीडियो हुआ वायरल
- पौधों को पानी देती आईं नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच, एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेमा मालिनी पौधों को पानी देती नजर आ रही हैं. बता दें, कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है और यह लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इसके बीच एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini Video) लोगों को पेड़ और पौधों में पानी डालने की सलाह दे रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में पौधों में पानी डालते हुए लोगों को नसीहत दे रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कैप्शन में लिखा, "इन गर्मियों में अपने पौधों को पानी देना ना भूलें, उनका पालन-पोषण करें. हमें प्रकृति को प्यार करना चाहिए तभी हम सब खुश और स्वस्थ रह सकते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में, मैंने अपने टैरेस पर लगे सभी पौधों को पानी दिया और उन्होंने मुझे फूल और खुशबू दी."
हेमा मालिनी (Hema Malini) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की बात करें, तो यह वायरस देश में तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं