विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

Happy New Year 2019: अनुष्का-विराट ने सिडनी के सड़कों पर यूं मनाया न्यू ईयर, फोटो हुई वायरल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ न्यू ईयर का वेलकम कर लिया है.

Happy New Year 2019: अनुष्का-विराट ने सिडनी के सड़कों पर यूं मनाया न्यू ईयर, फोटो हुई वायरल
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिडनी में अनुष्का-विराट
कुछ यूं मनाया न्यू ईयर
सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ न्यू ईयर (Happy New Year 2019) का वेलकम कर लिया है. इसकी तस्वीर विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट की है. जब भारत में 31 दिसंबर 2018 को शाम 6.30 बजे तो ऑस्ट्रेलिया में 2019 का वेलकम किया जा चुका था. चौथे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ सिडनी में हैं. दोनों सिडनी शहर के सड़क पर देर रात 12 बजे न्यू ईयर मनाते हुए दिखाई दिए. विराट कोहली ने ब्लैक कॉम्बिनेशन में कपड़े पहन रखे थे, वहीं अनुष्का ने सिल्वर कलर के ड्रेस में नजर आईं.

New Year's Eve 2018: प्रियंका-निक से तैमूर अली खान तक, जानें कैसे नया साल मना रहे बॉलीवुड स्टार्स

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सभी को नया साल मुबारक हो. आने वाला साल बेहद शानदार हो और सभी को भगवान का आशीर्वाद बना रहे.''

 

 

बता दें, पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म जीरो (Zero) देखी और ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ की. फिल्म में उनके रोल को चैलेंजिंग बताया. उन्होंने लिखा- 'जीरो देखी, मुझे काफी मजा आया. सभी किरदारों ने अच्छा काम किया. अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया. मुझे लगता है कि उनका काफी चैलेंजिंग रोल था, जिसमें उन्होंने इंसाफ किया.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: