
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विंकल खन्ना आज मना रही हैं 43वां जन्मदिन
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
ट्विंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना के साथ भी शेयर की फोटो
'पैडमैन' को लेकर मंत्रियों से मिल रही हैं ट्विंकल खन्ना, स्मृति ईरानी ने किया ये ट्वीट
अक्षय ने इंस्टा पोस्ट में लिखा कि मेरा हर सफर एंडवचर्स और मनोरंजन से भरा होता है, जब मेरे साथ पसंदीदा साथी होती हैं. मेरी जिंदगी! हैप्पी बर्थडे, टीना. बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी साल 2001 में हुई थी और दोनों के ही दो बच्चे आरव और नितारा हैं.
अक्षय अपने फैमिली को काफी अहमियत देते हैं, यह प्रूफ होता है कि उन्होंने अपने बाएं कंधे पर पत्नी ट्विंकल का नाम 'टीना' लिखवाया हुआ है तो वहीं पीठ पर बेटे आरव का नाम लिखवाया हुआ है.
ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था. उसके बाद बादशाह, 'मेला' और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी फिल्मों में काम किया. अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहकर इंटिरियर डिजाइनर की ओर कदम बढ़ाया और अब एक कॉलमिस्ट और एक बेस्ट सेलिंग ऑर्थर हैं. ट्विंकल अब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को प्रोड्यूस कर रही है. अक्षय ने इस साल बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता. उन्हें 2016 में आई फिल्म 'रुस्तम' के लिए सम्मान दिया गया.
VIDEO: स्क्रिप्ट कसी होती तो बेहतरीन फिल्म बनती 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं