विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

Happy Birthday Ram Charan: ये हैं वो 10 वजहें, जो राम चरण को बनाती हैं साउथ का सुपरस्टार

तेलगु फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक राम चरण का आज 33वां जन्मदिन है.

Happy Birthday Ram Charan: ये हैं वो 10 वजहें, जो राम चरण को बनाती हैं साउथ का सुपरस्टार
राम चरण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तेलगु फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक राम चरण का आज 33वां जन्मदिन है. उनके मल्टीटैलेंटेड होने का अंदाजा कुछ ऐसे लगाया जा सकता है कि वह न सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि डांसर, प्रोड्यूसर, बिजनेसमैन और आंत्रेप्रन्योर भी हैं. इतना ही नहीं, टॉलीवुड (तेलगु फिल्म इंडस्ट्री) व साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पेड एक्टर्स में भी शामिल हैं. राम चरण 27 मार्च 1985 को तमिलनाडु राज्य के मद्रास (जो अब चेन्नई) शहर में जन्मे थे. इन्होंने साल 2012 में उपासना कामिनेनी शादी कर ली थी. चरण के लिए सबसे बड़ी और अहम बात है कि वजह सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.

YouTube पर वायरल हो रहा है इस एक्शन स्टार का बिंदास अंदाज, देख चुके हैं 50 लाख लोग

राम चरण की ऐसी 10 बातें जो उन्हें बनाती हैं साउथ से बड़े सुपरस्टार

- राम चरण साउथ सुपरस्टार फैमिली से संबंध रखते हैं. वह मशहूर एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं. उनके चाचा पवन कल्याण और कजिन भाई अल्लू अर्जुन भी साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स हैं. 
- राम चरण ने टॉलीवुड यानी तेलगु इंडस्ट्री में अपना करियर साल 2007 में शुरू किया था, लेकिन कभी भी अपने ऊपर परिवार के सुपरस्टार होने का फायदा नहीं उठाया. चरण ने जो इमेज बनाई वह अपने फिल्मों और एक्टिंग के बलबूते बनाई.
- साल 2016 में चरण ने अपना ही प्रोडक्शन हाउस शुरु किया, जिसका नाम कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी रखा. अपने फिल्म करियर के अलावा उनकी एक पोलो टीम 'हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब' भी है.

साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रंगस्थलम' का फर्स्ट लुक रिलीज, लुंगी-गमछा में दिखे राम चरण

- राम चरण ने जुलाई 2015 में हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन्स भी शुरू किया, जिसका नाम 'ट्रूजेट' है. 
- चरण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जंजीर' से किया था. यह साल 1973 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' की रीमेक फिल्म थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
- इसी के अगले साल फिल्म 'येवडू' में काम किया, यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हुई. 'येवडु' को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला. इतना ही नहीं, फिल्म को यूट्यूब पर 3 करोड़ 30 लाख व्यू भी मिले.
- 'ब्रूस ली' फ्लॉप होने के बाद राम चरण ने साल 2016 में आई फिल्म 'ध्रुवा' से कमबैक किया और जबरदस्त हिट दी. 

रिलीज से पहले सुशांत-कृति की फिल्म को मिला नोटिस, जानिए किसने लगाया चोरी का आरोप

- राम चरण ने अपने पिता सुपरस्टार चिरंजीवी की 150वीं फिल्म भी प्रोड्यूस की, जिसमें उनके चाचा पवन कल्याण भी दिखे.
- 'मगधीरा' नाम की फिल्म से राम चरण को अपनी खुद की पहचान मिली. यह उनकी करियर की दूसरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की.
- तेलगु फिल्म 'तूफान' में राम चरण ने सिंगर के तौर पर एक गाना भी गाया. गाने की लिरिक्स 'मुंबई का हीरो' थी, जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आया.

VIDEO: चिरंजीवी के बेटे की शादी में उमड़ा बॉलीवुड
 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com