
5 साल पहले सरोगेसी के जरिए हुआ था शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम का जन्म
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल अबराम खान
शाहरुख-गौरी के छोटे बेटे हैं अबराम
धीरूभाई अंबानी स्कूल में कर रहे पढ़ाई
अबराम खान और तैमूर अली खान पर भारी पड़ेगा यह Star Kid, जानें कंगना रनोट से क्या है रिश्ता?
शाहरुख खान के 'पापा' हैं अमिताभ बच्चन! जानें किसने किया खुलासा?
वैसे, अबराम खान की तस्वीरों और वीडियो को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर शाहरुख को मैदान पर अबराम के साथ देखा जाता है. इंटरनेट पर अबराम के कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जो उनकी क्यूटनेस का सबूत देते हैं. पांचवें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं अबराम खान के 5 सबसे क्यूट वीडियो पर...
1. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के एंड क्रेडिट में पिता शाहरुख खान के साथ अबराम खान दिखे थे. इसे उनका बॉलीवुड डेब्यू भी कहा जा सकता है.
2. यह वीडियो अबराम के स्कूल फंक्शन का है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल के एनुअल डे पर अबराम ने डांस परफॉर्मेंस दी थी. फंक्शन में शाहरुख बेटी सुहाना और पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे.
3. आईपीएल मैच के दौरान अबराम पिता शाहरुख के साथ ग्राउंड में मौजूद थे. पानी पीने के ठीक बाद अबराम ने कुछ ऐसा किया था, जिसकी वजह से यह वीडियो वायरल हुआ.
4. पिछले साल 16 नवंबर को आराध्या बच्चन की जन्मदिन पार्टी में अबराम शाहरुख के साथ झूला-झूलते दिखे थे.
5. इस वीडियो में शाहरुख खान टीम के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे. इंटरव्यू के बीच अचानक अबराम आ गए थे और अपनी क्यूटनेस से सबका अटेंशन बटोर लिया था.
We got to witness some very adorable moments between the doting dad SRK & little AbRam Khan during FB live chat with pic.twitter.com/BxB3LRQ3FR
— SRK Universe (@SRKUniverse) January 29, 2017
गौरतलब है कि शाहरुख ने गौरी छिब्बर (अब खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ. 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का स्वागत किया. शाहरुख ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं