
Happy Birthday Aamir Khan: 53 साल के हुए सुपरस्टार आमिर खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख से पहले आमिर को ऑफर हुआ था रोहन मेहरा का किरदार
टेनिस प्रेमी हैं आमिर, रोजर फेडरर हैं उनके फेवरेट
टाइम मैग्जीन ने दिया था भारतीय 'शॉन पेन' का खिताब
Happy Birthday Aamir Khan: अपने चहेते सुपरस्टार को तीन अरब लोगों ने दिया ये तोहफा
आमिर खान को बतौर स्टार और हीरो बॉलीवुड में स्थापित करने वाली फिल्म 'कयामत से कयामत तक (1988)' थी, जिसमें वे जूही चावला के साथ नजर आए थे और फिल्म को उनके भाई मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था. उसके बाद उन्होंने 'राख', 'लव लव लव', 'अव्वल नंबर' और 'तुम मेरे हो' जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में दीं. लेकिन 1990 में आई इंद्र कुमार 'दिल' सुपरडुपर हिट रही और आमिर युवाओं के चहेते बन गए. उसके बाद भी उनकी तीन फिल्में फ्लॉप रहीं और 1991 में पूजा भट्ट के साथ 'दिल है कि मानता नहीं' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े. लेकिन समय के साथ वे बतौर एक्टर मैच्योर और सिलेक्टिव होते चले गए. जिस वजह से फिल्में कम करते थे और चुनिंदा किरदारों को चुना. आइए जानते हैं उनके बारे में 5 खास बातेंः
1. शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की 1993 की फिल्म 'डर' में रोहन मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था. पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने किसी वजह से इसे करने से इनकार कर दिया था.
2. अपने शुरुआती दिनों में आमिर खान खेलों में बहुत एक्टिव थे और वे महाराष्ट्र से स्टेट टेनिस चैंपियन रहे थे. इसलिए उनको टेनिस पसंद है और रोजर फेडरर उनके फेवरिट खिलाड़ी हैं.
3. बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड़ रु. के संस्थापक आमिर खान को ही माना जाता है. इसकी शुरुआत 'गजनी' के साथ हुई थी और अब सफर 'दंगल' तक पहुंच चुका है.
4. कहा जाता है कि आमिर खान शादी के तुरंत बाद ही उसी बिल्डिंग में अलग मकान लेकर रहने लगे थे जिसमें वे अपने माता-पिता के साथ रहा करते थे.
5. टाइम मैग्जीन ने उन्हें भारतीय 'शॉन पेन' कहा था, हालांकि आमिर खान के पसंदीदा कलाकार दिलीप कुमार और हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता डेनियल डे-लुईस हैं.
VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से विशेष बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं