विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

हंसिका मोटवानी ने समंदर किनारे इस अंदाज में किया योग, देख फैन्स ने यूं की तारीफ...देखें Photos

बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें समंदर किनारे योग करते हुए देखा जा सकता है.

हंसिका मोटवानी ने समंदर किनारे इस अंदाज में किया योग, देख फैन्स ने यूं की तारीफ...देखें Photos
हंसिका मोटवानी ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हंसिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'शका-लका बूम-बूम' से की थी. इसी के साथ हंसिका के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं हालही में उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें समंदर किनारे योग करते हुए देखा जा सकता है.

समंदर किनारे योग करती नजर आईं हंसिका

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि,  हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) समंदर किनारे योगा कर रही हैं हैं. इस फोटो में हंसिका ने पिंक टॉप और ब्लू शॉर्ट पहना हुआ है. हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Photo) के इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. फैन्स भी फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'जबरदस्त', तो दूसरे ने लिखा है 'बेहतरीन'.

हंसिका मोटवानी का करियर

बता दें, हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) बचपन से अभिनय करती आई हैं. सीरियल 'शका लका बूम-बूम' में उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta)की फिल्म 'कोई मिल गया' में नजर आई थी. 15 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने तेलुगू फिल्मों में लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया था. इसके बाद वह हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'आपका सुरूर' में भी दिखाई दीं थीं. जो बहुत हिट हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com