विज्ञापन

इन पांच फिल्मों ने की 100 करोड़ से कम कमाई फिर भी कहलाईं सुपरहिट, कहानी ऐसी कि बीच में नहीं करेगा छोड़ने का मन

आज हम आपको 2024 की उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं कि फिल्म वर्षंगलक्कू शेषम इस फिल्म में एक्टर बेसिल जोसफ मुख्य भूमिका में थे.

इन पांच फिल्मों ने की 100 करोड़ से कम कमाई फिर भी कहलाईं सुपरहिट, कहानी ऐसी कि बीच में नहीं करेगा छोड़ने का मन
वो पांच फिल्में जिन्होंने 100 करोड़ भी नहीं कमाए फिर भी कहलाईं सुपरहिट
नई दिल्ली:

2024 खत्म होने में अब बस कुछ दिन बाकी है. फिल्मों के लिहाज से यह साल कई फिल्मी सितारों और निर्माता-निर्देशकों के लिए खास रहा तो कुछ के लिए निराशाजनक. साल 2024 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा तो कुछ के नाम आया रिकॉर्ड. इस साल कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी कम कमाई की, लेकिन वह ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. आज हम आपको 2024 की उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं कि फिल्म वर्षंगलक्कू शेषम इस फिल्म में एक्टर बेसिल जोसफ मुख्य भूमिका में थे.

अप्रैल में आई वर्षंगलक्कू शेषम का बजट करीब 10 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ रुपये कमाए थे.अगली फिल्म भी बेसिल जोसफ की है जिसका नाम गुरुवायूर अंबलानदायिल है.यह फिल्म इस साल मई में रिलीज हुई थी. गुरुवायूर अंबलानदायिल का कुल बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था और फिल्म ने सिनेमाघरों में 90.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी.तीसरी फिल्म का नाम किष्किंधा कांडम है. 

किष्किंधा कांडम भी इस साल की एक कमाऊ फिल्मों में से एक है. सात करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 77.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 100 करोड़ के कम कमाई कर ब्लॉकबस्टर बनने वाली फिल्मों में मामूट्टी की टर्बो भी शामिल है.40 करोड़ में बनी इस मूवी ने 72.1 करोड़ रु. का कारोबार किया. ये जोस नाम के एक ड्राइवर की कहानी है जो किसी मुश्किल में फंस जाता है. मामूट्टी की इस साल रिलीज हुई तीसरी मूवी है भ्रमयुगम. इस फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट मं बनाया गया है और यह फिल्म रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है. 27 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ रुपये की कमाई की. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: